Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

आरटीओ नींद में, मोबाइल कोर्ट लगाकर न्यायाधीशों ने की वाहनों की चैकिंग, कलेक्टर की गाड़ी भी हुई चैक

- सीहोर, बुधनी में लगाई गई मोबाइल कोर्ट

सीहोर। सीहोर जिले का परिवहन विभाग अमला गहरी नींद में है। आरटीओ द्वारा न तो वाहनों की चैकिंग की जा रही है और न ही कंडम वाहनों को सड़कों से हटवाया जा रहा है। यही कारण है कि अब न्यायाधीशों को सड़क पर उतरकर वाहनों की चैकिंग करनी पड़ी एवं चालानी कार्रवाई करवानी पड़ी। दरअसल प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीशचंद्र शर्मा के निर्देशानुसार मोबाइल कोर्ट द्वारा इंदौर-भोपाल हाईवे के क्रिसेंट चौराहे पर वाहनों की औचक चैकिंग कर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में वाहन चालकों के 52 चालान काटे गए एवं 35 हजार 600 रूपए की जुर्माना राशि वसूल की गई।
जिला कोर्ट की रजिस्ट्रार एवं वरिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वप्नश्री सिंह ने बताया कि चैकिंग के दौरान कलेक्टर का वाहन निकला तो उसकी भी जांच की गई, लेकिन वाहन में ड्राइवर ड्रेस में पाया गया और वाहनों के सभी कागजात भी सही पाए गए। उन्होंने बताया कि एक शासकीय विद्यालय की 7 सीटर स्कूल वाहन में 18 विद्यार्थी ओवरलोड मिले तो वाहन पर विधि अनुसार कार्रवाई की गई। एक यात्री बस में भी क्षमता से अधिक सवारियां मिली तो उस पर भी कार्रवाई की गई। नगर पालिका के 2 कचरा वाहन जांच के दौरान अनफिट पाए गए। इसके अतिरिक्ति एक वाहन द्वारा दोपहर 12 बजे तक कचरा कलेक्शन नहीं किया गया था। कार्रवाई के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों में बिना लायसेंस व अधूरे दस्तावेजों के साथ वाहन चलाने वाले, नियमानुसार नंबर प्लेट नहीं लगाने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। न्यायाधीशगण द्वारा एक-एक वाहन एवं दस्तावेजों की स्वयं जांच कर उन पर जुर्माना लगाया गया। यह कार्रवाई तीन घंटे से अधिक समय तक चली। कार्रवाई के दौरान मोबाइल कोर्ट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना नायडू बोड़े, जिला रजिस्ट्रार एवं न्यायाधीश स्वप्नश्री सिंह एवं अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गण, ट्रैफिक पुलिस के जवान, पुलिस जवान, न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।

इधर बुधनी में भी मोबाईल कोर्ट लगाकर की वाहनों की चैकिंग –
जिले के बुधनी नगर में भी मजिस्ट्रेट वाहन चैकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कई वाहन चालक इधर-उधर भागते दिखे। प्रथम श्रेणी न्यायाधीश मिताली पाठक के नेतृत्व में मोबाइल कोर्ट लगाकर वाहनों की चैकिंग की गई। इसमें वाहन चलाने को लेकर रखी जाने वाली सावधानियों का कढ़ाई से पालन कराए जाने के लिए नगर के मुख्य तिराहे पर प्रथम सत्र न्यायधीश मिताली पाठक के नेतृत्व में वाहनों की चैकिंग के लिए मोबाइल कोर्ट लगाई गई, जिसमें स्थानीय पुलिस बल के साथ वाहनों की चैकिंग कर परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कई वाहन चालक दूर से ही रफूचक्कर होते दिखाई दिए। दर्जनों वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई, वहीं जिन वाहनों के मालिकों ने परिवहन नियम का पूरी तरह पालन किया उन्हें सम्मानित भी किया गया। कुल 54 वाहनों पर जुर्माना लगाकर इनसे 39 हजार रूपए का राजस्व भी वसूला गया। इस दौरान 15 दो पहिया वाहन जब्त किए गए, जिनमें कोर्ट से चालान होगा। मोबाइल कोर्ट का आयोजन यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और सड़क सुरक्षा में सुधार करने के लिए किया गया था। प्रथम सत्र न्यायधीश मिताली पाठक ने बताया कि वाहन चालकों की सुरक्षा की दृष्टि से ये अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Oto nowy blog z wieloma wskazówkami, przepisami kulinarnymi i poradami ogrodniczymi. Znajdziesz tu wiele praktycznych artykułów, które pomogą Ci w codziennym życiu. Wejdź i przekonaj się sam, jak wiele ciekawych rzeczy możesz u nas znaleźć! Masz oczy orła? Iluzja optyczna dla geniuszy: tylko nieliczni Co jest nie Zagadka dla prawdziwych miłośników kotów: znajdź mysz wśród kotów w Jaka jest różnica między tymi dwoma dinozaurami? Musisz Sprawdź swoje IQ! Znajdź 3 różnice na Odkryj błąd na zdjęciu w 4 sekundy: prosty Jaka jest Rebus dla osób z doskonałym wzrokiem: musisz znaleźć Oto najlepsze triki i porady do życia codziennego! Znajdziecie tu praktyczne porady kucharskie, ciekawe lifyhaki oraz przydatne artykuły o ogrodzie. Sprawdź nasz serwis, aby odkryć nowe sposoby na ułatwienie sobie życia i ciekawe pomysły kulinarne!