
रेहटी। सलकनपुर स्थित मां विजयासन धाम के स्ट्रांग रूम से हुई नोटों से भरी बोरियोें की चोेरी के 50 घंटे बाद पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता अर्जित की है। ये नोटों की बोेरियां पुलिस को जंगल में मिली है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी लगातार गुमराह भी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस की सख्ती के बाद आरोपियोें ने कई अन्य राज भी उगले हैं। फिलहाल पुलिस टीम इनके अन्य साथियों की तलाश मेें जुटी हुई है। इस हाईप्रोफाइल मामले के बाद आईजी ग्रामीण भोपाल रेंज इरशाद वली, पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी, एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन एवं एसडीओेपी शशांक गुर्जर केे नेतृत्व में आधा दर्जन थानों के थाना प्रभारी एवं पुलिस टीमों द्वारा चोरी की घटना का पता लगाने के लिए लगातार पिछले 50 घंटोें से जंगलोें की खाक छानी जा रही थी। गुरूवार को पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है।
सलकनपुर मंदिर में सोेमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे दो नकाबपोश चोरों द्वारा मंदिर के स्ट्रांग रूम सेे ताला तोड़कर नोटोें सेे भरी बोरियां चोरी करने की घटना सामने आई थी। इस घटना केे बाद आईजी, एसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारियोें ने सलकनपुर पहुंचकर मोेर्चा संभाला। चोरी की घटना का पता लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा कई टीमें गठित करके मैदान में उतारी गईं। पुलिस टीमें पिछले 50 घंटोें से लगातार जंगलों की खाक छान रही थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक को उठाया-
पुलिस द्वारा लगातार इस मामले में सलकनपुर सहित आसपास के लोगोें से पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सलकनपुर निवासी राहुल राठौर पिता सुभाष राठौर के घर पर घटना के पूर्व कुछ बाहरी लोग आए हुए थे। इसके बाद पुलिस ने राहुल राठौर से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में राहुल राठौर ने बताया कि घटना दिनांक की पूर्व रात्रि को अनिल पिता मदनलाल खरे निवासी होशंगाबाद एवं शुभम कटारिया पिता मोहन कटारिया निवासी होशंगाबाद उनके घर आए थे। इस मामले में पुलिस ने साइबर एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना के समय उक्त आरोपियों का आपस में बातचीत होना पाया गया। उक्त आरोपियों से लगातार पूछताछ की गई। पूछताछ के आधार पर जंगल से आरोपियों की निशानदेही पर दो नोटों से भरी बोरियां तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की टामी तथा लोहे काटने की आरी को जप्त किया गया है। जंगल में सर्चिंग लगातार जारी है।
मंदिर समिति ने बताया 6 बोरी, पुलिस को आरोपी बता रहे 5 बोरियां-
पुलिस पूछताछ मेें सामनेे आया है कि आरोपियोें ने पुलिस को पूछताछ में 5 बोरियां चुराकर ले जाना बताया है, जबकि चोरी की घटना के बाद से मंदिर समिति द्वारा लगातार 6-7 बोरियां चोरी होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों द्वारा लगातार गुमराह भी किया जा रहा है। आरोपी बार-बार अपने बयानोें को बदल रहे हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों कोे रिमांड पर लेकर उनसे पूछतार की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि चोरी करने वाली बड़ी गैंग हैं औैर इनमें इनके कई साथी भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल वरिष्ठ अधिकारी ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं।
भोपाल से भी आई थी पुलिस टीम-
सलकनपुर मंदिर में चोरी की घटना केे बाद से ही यह मामला हाईप्रोफाइल हो गया था। इस मामले में जहां मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे, तो वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इस मामले में अधिकारियोें से हर पाल की अपडेट ले रहे थे। सांसद सहित अन्य भाजपा नेताओें ने भी सलकनपुर का दौरा करके स्थिति देखी थी। कलेक्टर, एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकरी भी इस मामले को लेकर सलकनपुर पहुंचे थे। इस हाईप्रोफाइल चोरी की घटना का पता लगाने केे लिए जहां सीहोर जिले के रेहटी, बुदनी, शाहगंज सहित अन्य थानों की टीमें जुटी हुईं थी तोे वहीं भोपाल से भी स्पेेशल टीम कोे बुलाया गया था। इधर गुरूवार कोे भोपाल संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया एवं पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली ने सलकनपुर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय से सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
इनका कहना है-
सलकनपुर में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस टीमों को चोरोें कोे पकड़नेे के लिए तैनात किया था। घटना के बाद मुखबिर तंत्र कोे भी सक्रिय किया। इसी आधार पर सलकनपुर निवासी एक युवक सेे पूछताछ में आरोपियोें के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने फिलहाल दो आरोपियों को पकड़ लिया है। शेष आरोपियोें कोे पकड़ने के लिए भी लगातार सर्चिंग की जा रही है। पुलिस को दो नोटों से भरी बोेरियां भी जंगल में मिली हैं।
– मयंक अवस्थी, पुलिस अधीक्षक, सीहोेर