Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

Sehore News : कलेक्टर प्रवीण सिंह बने ’नायक’ अब इछावर तहसील का किया औचक निरीक्षण, बुधनी एसडीएम ने ली रेहटी में बैठक

राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश, एसडीएम ने भी की कार्यों की समीक्षा

सीहोर। सीहोर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह इस समय ’नायक’ की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वे लगातार जिले की तहसीलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान वे राजस्व प्रकरणों, बंटाकन, सीमाकंन सहित अन्य कार्यों को लेकर तहसीलों की स्थिति देख रहे हैं। औचक निरीक्षण के दौरान वे बेहतर कार्य करने वालों को शाबासी दे रहे हैं तो वहीं लापरवाही करने वाले अफसरों पर सख्ती भी दिखा रहे हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह जहां आष्टा, बुधनी, रेहटी तहसील का औचक निरीक्षण कर चुके हैं तो वहीं अब उन्होंने इछावर तहसील का भी औचक निरीक्षण किया। इधर बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल ने भी शुक्रवार को रेहटी तहसील में राजस्व अमले की बैठक ली। इस दौरान राजस्व प्रकरणों की स्थिति देखी तो वहीं भू-अर्जन सहित अन्य मुद्दों पर भी तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित पटवारियों से चर्चा की।
आमजन के सभी राजस्व संबंधी प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय और राजस्व कोर्ट का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान लंबित एवं प्रचलित राजस्व प्रकरणों में चल रही कार्यवाही के सभी दस्तावेजों का सूक्ष्म निरीक्षण किया जा रहा है तथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने औचक निरीक्षण के तीसरे दिन इछावर तहसील कार्यालय और राजस्व कोर्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील कोर्ट में प्रचलित, लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बटांकन सहित सभी राजस्व प्रकरणों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील में आने वाले सभी राजस्व मामलों का नियमानुसार और समय-सीमा में निराकरण किया जाए। इसके साथ ही राजस्व अभिलेखों का व्यवस्थित रूप से संधारण किया जाए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि तहसील कोर्ट में प्रचलित मामलों के समय-सीमा में निराकरण के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के काम की नियमित समीक्षा करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के साथ ही आमजन की शिकायतों तथा तात्कालिक समस्याओं का भी त्वरित निराकरण कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, एसडीएम जमील खान तथा डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बुधनी एसडीएम ने ली रेहटी में बैठक-

बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल ने शुक्रवार को रेहटी तहसील कार्यालय पहुंचकर यहां पर राजस्व अमले की बैठक ली। इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित पटवारी भी मौजूद रहे। एसडीएम ने बैठक में जहां राजस्व प्रकरणों को लेकर चर्चा की तो वहीं रेलवे एवं हाईवे के भू-अर्जन को लेकर भी चर्चा की।

आष्टा, बुधनी, रेहटी का भी किया था औचक निरीक्षण-
सीहोर जिला कलेक्टर एवं आईएएस प्रवीण सिंह ने इससे पहले आष्टा, बुधनी, रेहटी का भी अलग-अलग दिन औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान खामियां पाए जाने पर सख्ती दिखाई तो वहीं बेहतर तहसीलों को शाबाशी भी दी। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आष्टा तहसील कार्यालय तथा तहसील कोर्ट का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय तथा तहसील कोर्ट के नामांतरण बंटवारा, सीमांकन, बटांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण में विलम्ब होने पर घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार के तत्कालीन रीडर लाखन सोलंकी द्वारा चार्ज सूची नहीं देने एवं प्रकरणों में विलम्ब करने के लिए वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। इसी प्रकार तहसीलदार के वर्तमान रीडर कमरुद्दीन के द्वारा हल्का पटवारी अलीपुर आष्टा को समय पर अमल के लिए प्रकरण नहीं देने के लिए शोकाज नोटिस देने के निर्देश दिए। हल्का पटवारी आष्टा वीरेंद्र ठाकुर द्वारा नामांतरण में अमल नहीं किए जाने पर उन्हें भी शोकाज नोटिस के निर्देश दिए हैं। इधर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बुधनी, रेहटी तहसील का भी औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बुधनी तहसील कार्यालय तथा रेवेन्यू कोर्ट के निरीक्षण के दौरान नामांतरण बंटवारा, सीमांकन, बटांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का नियमानुसार और समय-सीमा में निराकरण के साथ ही राजस्व अभिलेखों और तहसील कार्यालय के बेहतर प्रबंधन के लिए बुधनी तहसीलदार सौरभ वर्मा के कार्य की प्रशंसा की। कलेक्टर ने रेहटी तहसील कार्यालय और तहसीलदार कोर्ट के निरीक्षण के दौरान राजस्व प्रकरणों का विधिवत निराकरण नहीं पाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया एवं अफसरों को लताड़ भी लगाई। इस दौरान वे फाइलों का बस्ता भी साथ ले गए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों में किसी प्रकार की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, एसडीएम बुधनी राधेश्याम बघेल तथा डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया जिला जेल का निरीक्षण-
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा ने जिला जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने पाकशाला, विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, जेल डिस्पेंसरी, स्टोर रूम, महिला सेल, बंदियों के बैरक, पानी एवं रोशनी की व्यवस्था, डॉक्टरों की उपलब्धता, बीमार बंदियों के उपचार संबंधी सुविधाओं तथा दवाओं की उपलब्धता भी देखी। प्रधान जिला न्यायाधीश ने बंदियों एवं महिला बंदियों के साथ निरुद्ध बच्चे के पोषण, भोजन, स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं तथा उनके प्रकरणों की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा बंदियों की समस्याओं को सुना और त्वरित निराकरण के लिए संबंधितों को निर्देश दिए। प्रधान न्यायाधीश श्री शर्मा ने भोजन कक्ष के निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया, साथ ही स्टोर रूम निरीक्षण के दौरान गेहूं, चावल, दाल आदि भोजन सामग्री की गुणवत्ता भी देखी। डिस्पेंसरी में रोगी बंदियों को प्रदान की जाने वाली दवाओं के रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एमके वर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान, जेल अधीक्षक प्रतिभा पटेल, जेल उप अधीक्षक ज्योति तिवारी एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स राजेन्द्र कुशवाह, आसिफ खान, एकता सेन उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button