
रेहटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केे जन्मदिन से शुरू हुए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सीहोर जिले में विभिन्न गतिविधियां संचालित हैं। इसी कड़ी में जहां नगर परिषद रेहटी द्वारा सफाई अभियान चलाया गया तो वहीं रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत सांवलखेड़ा में भी सरपंच, सचिव सहित ग्रामीणों ने गांव की नालियां साफ की। इधर ग्राम पंचायत सलकनपुर में भी नवरात्रि से पहले अभियान को तेज गति मिली। पंचायत द्वारा जहां गांव की नालियां साफ कराई जा रही है तो वहीं आने वाले श्रद्धालुओें को बेेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके, इसके प्रयास भी पंचायत द्वारा कराए जा रहे हैं।
रेहटी नगर परिषद नेे नयागांव मार्ग पर चलाया सफाई अभियान-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत रेहटी नगर परिषद द्वारा रेहटी से नयागांव मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा सहित नगर परिषद के पार्षदों एवं नगर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। सेवा पखवाड़ा के तहत नगर के विभिन्न वार्ड एवं क्षेत्रों में नगर परिषद द्वारा सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा नगर में पौधरोपण भी किया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के तहत नगर परिषद द्वारा नगर वासियों से भी अपील की जा रही है कि वे भी इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाएं एवं शहर को स्वच्छ बनाने में मदद करें। नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत लगातार सेवा कार्य किए जाएंगे। इससे पहले नगर के अन्य वार्डों में सभी सफाई अभियान चलाया गया है। सफाई अभियान के दौरान पार्षदों में कुसुम शिवनंदन ठाकुर, पार्वती ओमप्रकाश, मेहरबान सिंह पार्षद प्रतिनिधि, हनीफ मारवाड़ी, पिंटू मंगतानी, नंदकिशोर सैनी, कैलाश भिलाला, मनोहरलाल माहेश्वरी, सीएमओ वैभव देशमुख, उपयंत्री बलराम सिंह कुशवाह, दिलीप गुप्ता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों ने भी हिस्सा लिया।
सांवलखेड़ा में सरपंच लिखीराम यादव बने मिसाल, खुद की नालियां साफ-
रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत सांवलखेड़ा के सरपंच लिखीराम यादव ने मिसाल कायम की है। दरअसल मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा में सरपंच लिखीराम यादव ने खुद फावड़ा उठाकर नालियां साफ करना शुरू किया। उन्होेंने नालियां साफ करके झाड़ू लगाई और उसके बाद कचरा भी फेंका। उनकी इस पहल के बाद ग्राम पंचायत केे उपसरपंच संतोेष पाल सहित अन्य ग्रामीणोें ने भी सफाई अभियान में अपनी भागीदारी निभातेे हुए गांव कोे स्वच्छ एवं सुंदर बनानेे का संकल्प लिया। ग्राम पंचायत के सरपंच लिखीराम यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदीजी केे जन्मदिन से शुरू हुए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सबसे पहले हमने भी ग्राम पंचायत को स्वच्छ, सुंदर बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए हम जुटे हुए हैं एवं लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर गांव कोे सुंदर बना रहे हैं। उन्होेंने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता गांव कोे स्वच्छ बनाना है। इसके साथ ही ग्रामीणों को सरकारी योजनाओें का लाभ ज्यादा से ज्यादा मिले, इसके लिए भी हम ग्रामीणों को योजनाओें की जानकारी दे रहे हैैं औैर उन्हें लाभ भी दिला रहे हैैं। इस दौरान ग्राम पंचायत केे सचिव कुंवर सिंह यादव, रोजगार सहायक राकेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।
सलकनपुर ग्राम पंचायत मेें भी हो रही साफ-सफाई-
इधर ग्राम पंचायत सलकनपुर में भी नवरात्रि से पहले गांव की सफाई कराई जा रही है। इसके लिए ग्राम पंचायत की सरपंच मंजू दायमा एवं सरपंच प्रतिनिधि अनिरूद्ध दुबेे लगातार जुटे हुए हैैं। अनिरूद्ध दुबेे कहतेे हैैं कि नवरात्रि में सलकनपुर में लाखों की तादाद में श्रद्धालु भक्त आतेे हैं। उन्हें किसी प्रकार की परेशानियां न आए, इसकेे लिए व्यवस्था करने में पंचायत जुटी हुई है। इसके लिए सबसे पहले सफाई अभियान चलाकर गांव की नालियोें को साफ किया जा रहा है। इसके अलावा श्रद्धालुओें के लिए पेयजल सहित अन्य सुविधाओें कोे लेकर भी हम प्रयास कर रहे हैं।