Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर
2 मई को छोड़ा जाएगा कोलार के झोलियापुर बैराज से पानी
सीहोर। कोलार परियोजना अंतर्गत झोलियापुर बैराज के गेट मवेशियों के पीने के लिए खोले जा रहे हैं। बैराज के गेट 2 मई को सुबह 8 बजे खोल दिए जाएंगे। दरअसल इस समय कोलार नदी में कई जगह पानी सूख गया है और मवेशियों को पीने की दिक्कत है। इसको लेकर पानी छोड़ा जा रहा है। इसको लेकर आमजन से अपील की गई है कि 2 मई को कोलार नदी में आवागमन एवं अन्य गतिविधयां नहीं करें।