कांग्रेस का राहुल गांधी पर हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर पलटवार
नई दिल्ली । कांग्रेस ने राहुल गांधी पर हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि वह ‘राहुल गांधी ट्रोल मंत्रालय की मंत्री हैं, और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं कुछ अन्य मंत्रियों से आगे निकलने की होड़ में उसके नेता पर निशाना साध रही हैं। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अडाणी समूह को बचाने के लिए संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रही है। उन्होंने कहा, स्मृति ईरानी ‘राहुल गांधी ट्रोल मंत्रालय की प्रमुख मंत्री हैं। वह यह काम पूरी शिद्दत से करती हैं। लेकिन जब उन्हें लगा कि केंद्रीय मंत्री ठाकुर इस काम में बाजी मार रहे हैं, तब मैडम ने बुधवार को फिर से कमान संभाल ली।
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया, स्मृति ईरानी ने ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग की बात की। इस देश का पहला टुकड़े-टुकड़े गैंग तब सावरकर थे और उन्हीं के लोग आज उसे लेकर चल रहे हैं। जिन्ना के साथ मिलकर इस देश के 2 टुकड़े करवाना सावरकर का काम था। आज प्रधानमंत्री मोदी भी देश को धर्म, जाति, भाषा, वेशभूषा आदि के आधार पर बांटने में लगे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ईरानी पर तंज कसते हुए कहा, स्मृति जी, आपने 13 रुपये में एक किलो चीनी देने का वादा किया था, आज वह 45 रुपये की है। 400 रुपये के गैस सिलेंडर पर आप प्रदर्शन करती थीं, अब वह 1,200 रुपये का है।
आप महिला सशक्तीकरण की बात करती हैं, लेकिन जब भाजपा का बेटा लड़की का यौन शोषण कर हत्या करता है, तब आप चुप रहती हैं। राहुल के बयान और अडाणी समूह के मामले को लेकर संसद में बने गतिरोध का उल्लेख कर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया ने आरोप लगाया, अडाणी को बचाने के लिए ये सब किया जा रहा है। अडाणी पर चर्चा नहीं, कोई आक्षेप नहीं लगे, इसके लिए सत्तापक्ष खुद संसद नहीं चलने दे रहा है। उनका कहना था, ‘‘आज सरकार जो सदन में कर रही है, वह इस बात का प्रमाण है कि लोकतंत्र कमजोर हो रहा है।
आप चुने हुए सांसद के भाषण का बड़ा हिस्सा कार्यवाही से हटवा देते हैं, क्योंकि मोदी जी और अडाणी का नाम साथ में आ रहा है। क्या यह लोकतंत्र को कमजोर करना नहीं है? सुप्रिया ने विदेश में दिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुछ बयानों का उल्लेख करते हुए कहा, मोदी जी ने विदेशी धरती पर जो वक्तव्य दिए हैं, उन्हें सुनिए तब पता चलेगा कि उन्होंने किस प्रकार से देश का सिर नीचा किया है।