राजनीतिक

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का प्रदेश में बढ़ा फोकस

भोपाल
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का फोकस मध्यप्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है। संघ की रिपोर्ट पर संघ और भाजपा की समन्वय बैठक के एक पखवाड़े बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। संतोष के भोपाल प्रवास का वैसा तो आधिकारिक कार्यक्रम भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करने का है पर इस दौरे के जरिये वे छह माह पहले दिए गए निर्देशों पर अमल की रिपोर्ट भी ले सकते हैं। अब तक पार्टी द्वारा उनकी दिन भर की बैठकों और कार्यक्रमों को फाइनल नहीं किया गया है पर अंदरखाने की खबर है कि वे मंत्रियों और प्रवक्ताओं की क्लास फिर ले सकते हैं।

कई मंत्री इसकी जानकारी के बाद टेंशन में हैं क्योंकि रिव्यू हुआ तो कई मंत्रियों को फिर डांट मिल सकती है। संतोष ने पिछले साल 27 से 29 नवम्बर के बीच मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन में बैठकें ली थीं। भोपाल में उन्होंने मंत्रियों के कमजोर परफार्मेंस पर डांट लगाने के साथ उनकी कार्ययोजना मांगी थी जो अधिकांश मंत्री नहीं दे सके थे। साथ ही कुछ मंत्रियों को बैठक में देर से आने पर भी फटकार लगी थी। संतोष ने प्रवक्ताओं की बैठक लेकर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने और विरोधियों पर पलटवार के लिए तैयार रहने को कहा था। साथ ही सभी को एक और भाषा का ज्ञान रखने के लिए कहा था। अब जबकि वे कल भोपाल में रहेंगे तो फिर माना जा रहा है कि वे आगामी चुनाव संबंधी रिपोर्ट लेने के साथ पूर्व में दिए गए निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में बैठकें ले सकते हैं।

6 राज्यों के आदिवासी बच्चों के बीच संबोधन
संतोष भोपाल आने के बाद कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में क्रिस्प द्वारा आयोजित टेÑनिंग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।सूत्रों ने बताया कि आदिवासियों के जीवन स्तर में बदलाव को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उनके हित में योजनाएँ बनाई जा रही हैं। इसके लिए उन्हें तकनीकी तौर पर एक्सपर्ट करने का काम किया जाना है। रूरल टेक्नीशियन टेÑनी कार्यक्रम में 6 राज्यों के 250 बच्चों को बुलाया गया है।

3 दिन नेताओं का जमावड़ा
प्रदेश में अगले तीन दिनों तक सीहोर जिले में एक होटल में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है जिसमें देश के 37 संगठनात्मक राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रशिक्षण प्रभारी और सह प्रभारी यहां प्रशिक्षण के लिए आने वाले हैं। इस तीन दिनी बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दर्शना, राष्ट्रीय नेत्री मोनिका अरोरा, मुकुल शर्मा समेत पार्टी के शीर्ष पदों पर काबिज महिला नेत्रियों का जमावड़ा होगा। बैठक में अलग-अलग दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button