
सीहोर। शहर के बीएसआई पर जारी क्रिसेंट ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक सेमीफाइनल मैच में क्रिसेंट वारियर्स ने यंग स्टार इलेवन को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब रविवार को उसका मुकाबला सीहोर जूनियर से खेला जाएगा। मैच के अंत में विजेता टीम को पुरस्कार वितरण के दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय और भाजपा नेताओं के द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा।
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शनिवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला क्रिसेंट वारियर्स और यंग स्टार के मध्य खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग स्टार ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 135 रन बनाए थे। इसमें विक्की नाविक ने 37 रन, नदीम 44 रन और संजय पेशवानी ने 21 रन की पारी खेली। इधर वारियर्स की ओर से वीरु वर्मा ने दो विकेट, इरफान, गौरव और अबू वाकर ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीहोर वारियर्स ने विजय लक्ष्य अंतिम ओवर में चौका मारकर हासिल किया। इसमें अक्षय दुबाने ने 41 रन, आशीष शर्मा ने 28 रन और वीरु वर्मा ने 27 रन बनाए। इसके अलावा एक अन्य मैच में सीहोर जूनियर टीम ने पीपीसीए को 19 रन से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में सीहोर जूनियर ने 18 ओवर में सात विकेट खोकर 112 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीपीसीए 94 रन ही बना सकी। रविवार को खेले जाने वाले फाइनल के दौरान एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरेंद्र वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, नवनीत तोमर, मनोज दीक्षित मामा, मदन कुशवाहा, प्रदीप आहुजा, इरफान हुसैन, आशीष शर्मा, नागेंद्र व्यास, कमलेश पारोचे, सचिन कीर, अक्षय दुबाने, हेमंत केसरिया, संजय पटेल, महेन्द्र शर्मा बंटी विलय गौरव खरे, अमित कटारिया, रुपेश पारोचे, राकेश धनगर, अतुल कुशवाहा, संतोष पांडे, सुरेश नाविक, सुनील जलोदिया आदि मौजूद रहेगे।