आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा का धूमधाम से मनाया जन्मदिन, जगह-जगह हुआ स्वागत-सम्मान

आष्टा। विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर नगर में भाजपा जनप्रतिनिधियों एवं युवा नेताओं में हर्ष की लहर दिखाई दी। जन्मदिन पर बधाई देने के लिए सुबह से ही उनके शुभचिंतक एवं प्रशंसक निवास पर पहुंचे। बधाई देने का यह सिलसिला सुबह से लेकर देर शाम तक जारी रहा। इससे पहले जन्मदिन की शुरुआत विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने अपनी माताजी के चरण वंदन करके की। इसके बाद वे अपने साथियों के साथ नगर के प्राचीन खेड़ापति मंदिर पहुंचे जहां अंजनी पुत्र भगवान हनुमानजी के दर्शन किए। इसके बाद आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय कन्या बालिका छात्रावास में बालिकाओं को भोजन कराया एवं खुद ने भी ने भी बालिकाओं के बीच बैठकर भोजन ग्रहण किया। सिद्धार्थ अस्पताल में अस्पताल संचालक मुकेश इंदौरिया की उपस्थिति में वहां उपचारार्थ मरीजों को फल वितरण कर प्रभु से उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।
इन स्थानों पर हुआ स्वागत कार्यक्रम आयोजित :
विधायक प्रतिनिधि एवं नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके समर्थकों एवं ईष्टमित्रगणों ने उत्साह के साथ उनका स्वागत सम्मान किया गया। कॉलोनी चौराहा पर रवि शर्मा एवं जितेन्द्र बुदासा मित्र मंडल द्वारा पुष्पमाला व मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी एवं स्वागत सम्मान किया। टॉकिज चौराहा पर सुरेश परमार के नेतृत्व में स्वागत सम्मान हुआ। पालीवाल ग्राउंड निज निवास पर पंकज राठी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। वहीं अपने वार्ड क्रमांक 13 के नागरिकों के स्नेह व आशीर्वाद के चलते वार्ड में पहुंचे जहां सूरज रेकवाल के नेतृत्व में वार्डवासियों ने अपने नेता का केक काटकर व पुष्पों की वर्षा कर भव्य स्वागत सम्मान किया। साथ ही स्थानीय सुभाष मैदान पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जहां खिलाड़ियों ने श्री मेवाड़ा का भव्य स्वागत सम्मान किया। इसी प्रकार नगरपालिका कार्यालय में मुख्य नगरपालिका अधिकारी एनके पारसनिया, सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, उपयंत्री अदित्य तलनीकर, आयूषी भावसार, मनोहरसिंह जावरिया, मो. इसरार, मनीष श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव, गबू सोनी, यश कौशल, नारायण मालवीय, आशीष बैरागी, राकेश विश्वकर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव सहित अन्य नपा कर्मचारियों द्वारा केक कटवाकर स्वागत सम्मान किया। नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद, शेख रईस, डॉ. सलीम, विशाल चैरसिया, मनीष धारवां द्वारा भी श्री मेवाड़ा का जन्मदिन मनाया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई द्वारा मेहरवानसिंह मेवाड़ा के प्रतिष्ठान पर समस्त मेवाड़ा समाज द्वारा स्वागत सम्मान कर बधाई दी। जितेन्द्र धाड़ीवाल परिवार द्वारा आयोजित विवाह समारोह में सम्मलित हुए, वहां परिवारजन द्वारा साफा बांधकर व केक काटकर स्वागत कर बधाई दी। इस अवसर पर अपने स्वागत समारोह के उत्तर में विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा सभी स्वागतकर्ताओं, स्नेहीजनों, ईष्टमित्रों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button