सीहोर। जिलेभर में हुए अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सभी मामले पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना श्यामपुर अंतर्गत गोकुलचन्द्र थाना केंट गुना निवासी बाबूलाल पिता रामलाल पारदी 50 साल की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई। थाना आष्टा अंतर्गत पाटीदार कालोनी आष्टा निवासी ज्योतिबाई पत्नी जितेन्द्र मालवीय 32 साल ने अज्ञात कारणों से जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौैत हो गई। थाना कोतवाली सीहोर अंतर्गत थुनाकंला निवासी 55 वर्षीय बद्री प्रसाद पिता रामकिशन को अत्याधिक शराब पीने के कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में उपचार के लिए जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। थाना कोतवाली सीहोर अंतर्गत अवधपुरी सीहोर निवासी राजेन्द्र सिंह पिता मंदरूप सिंह मालवीय 35 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना कोतवाली अंतर्गत मुरली रोड सीहोर निवासी 57 वर्षीय कमला प्रसाद पिता बटनलाल को रीड की हड्डी टूटने से उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। एक अन्य मामला थाना श्यामपुर अंतर्गत खजूरिया बंगला का है। यहां के निवासी 50 वर्षीय हरभजन पिता घीसीलाल को हृदय घात के कारण अस्पताल सीहोर में उपचार के दौरान मौत हो गई।
सड़क हादसा-
थाना मंडी अंतर्गत इंदौर वायपास रोड पर आईईएस स्कूल के पास चौपाल सागर सीहोर के पास ट्रेक्टर के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुए फरियादी अवध नारायण की बस में साइड से टक्कर मार दी, जिससे फरियादी को चोटें आई। थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत ग्राम चमेटी व छिंदगांव काछी के बीच आमरोड पर डम्फर के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुए मजरूब अरविन्द्र केवट की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।