
आष्टा। इंदौर-भोपाल हाईवे पर भाऊखेड़ी जोड़ सोल रिसोर्ट के समीप एक सड़क हादसा हो गया। इसमें ड्राईवर सहित 13 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सोल रिसोर्ट के पास आगे-आगे चार्टर्ड बस क्रमांक एमपी04पीए4461 चल रही थी, तभी अचानक से बस के ड्राईवर ने ब्रेक लगा दिया। इसके कारण पीछे आ रही सहकारी बैंक केे कर्मचारियोें से भरी फोर्स गाड़ी क्रमांक एमपी14बीई1020 चार्टर्ड बस में पीछे से घुस गई। कर्मचारी सीएम निवास में बैठक मेें शामिल होने के लिए भोपाल जा रहे थे, तभी शाम करीब 6 बजे यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलतेे ही 100 डॉयल, एम्बुलेंस एवं पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को आष्टा अस्पताल भिजवाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को भोपाल एवं सीहोर के लिए रेफर कर दिया गया।
ये हो गए घायल-
– नेहा पंवार पिता माणकलाल पंवार उम्र 22 साल निवासी नीमच
– किरण पिता प्रकाश चंद्र उम्र 26 साल निवासी मंदसौर
– हेमंत चोगने उम्र 54 साल निवासी मंदसौर
– सेलजा पिता गिरिस उम्र 24 साल निवासी उदयपुर राजस्थान
– बरखा पिता द्वारका उम्र 20 साल निवासी भानपुरा मंदसौर
– प्रतिभा दुबे पिता शिवमणि उम्र 27 साल निवासी रीवा
– वीरेंद्र पिता देवेंद्र सिकरवार निवासी ग्वालियर
– सुरभि पिता संदीप जैन निवासी भोपाल
– ज्योर्षणा पिता चंद्रशेखर परमार उम्र 27 साल निवासी मंदसौर
– रिहान पिता अब्दुल हमीद उम्र 22 साल निवासी समगढ़ मंदसौर
– आयुषी पिता सुनील राठौर उम्र 27 साल निवासी ग्वालियर
– तनुजा पिता महेंद्र गुप्ता उम्र 23 साल निवासी मंदसौर
– ड्राइवर तेजसिंह पिता भेरूसिंह निवासी मंदसौर