10 टीमें 17 दिन में खेलेंगी 23 मैच, महिला टी-20 विश्व कप का होगा आगाज….
दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से आठवें महिला टी20 विश्व कप का आगाज होने वाला है। 17 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस दौरान कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। भारत की नजर पहली बार खिताब जीतने पर है। टीम इंडिया पिछली बार 2020 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
महिला टी20 विश्व कप कब से कब तक खेला जाएगा?
दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप का आयोजन 10 से 26 फरवरी तक होगा।
इस बार कौन-कौन सी टीमें खेलेंगी?
मेजबान दक्षिण अफ्रीका के अलावा गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
10 टीमों ने कैसे टूर्नामेंट में बनाई जगह?
दक्षिण अफ्रीका मेजबान होने के नाते टूर्नामेंट में जगह हासिल कर ली थी। उसके बाद आईसीसी रैंकिंग में 30 नवंबर 2021 तक शीर्ष सात में रहने वाली टीमों को जगह मिली। इसके बाद दो स्थानों के लिए 37 टीमों के बीच मुकाबला हुआ। क्वालीफायर्स से बांग्लादेश और आयरलैंड ने जगह बनाई।
दक्षिण अफ्रीका में कहां-कहां होंगे मुकाबले?
टूर्नामेंट की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका के तीन मैदानों को मिली है। केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड, पार्ल के बोलैंड पार्क और पोर्ट एलिजाबेथ (एबेरेहा) के सेंट जॉर्ज पार्क में मुकाबले खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच कब और किसके बीच होगा?
महिला टी20 विश्व कप का पहला मैच मेजबान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच केपटाउन में 10 फरवरी को खेला जाएगा।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच कब और कहां होगा?
फाइनल मुकाबला 26 फरवरी (रविवार) को केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जाएगा।
10 टीमों को कितने ग्रुप में बांटा गया?
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में दक्षिण अफ्रीका के साथ ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है। ग्रुप-बी में भारत के साथ इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज है।
भारत के मुकाबले कब-कब खेले जाएंगे?
भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत केपटाउन में 12 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। उसके बाद 15 फरवरी को इसी मैदान पर वेस्टइंडीज से मुकाबला होगा। 18 और 20 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में क्रमश: इंग्लैंड और आयरलैंड से मैच होगा।
अब तक कौन-कौन सी टीमें चैंपियन बनी हैं?
ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा पांच बार चैंपियन बना है। उसने 2010, 2012, 2014, 2018 और 2020 में खिताब पर कब्जा किया था। इंग्लैंड 2009 और वेस्टइंडीज 2016 में चैंपियन बना था।