सीहोर। खेलों से राष्ट्रीय भावना जागृत होती है और प्रतिभाएं छोटे से क्षेत्रों से निकलकर ही राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचती है। इस मैदान ने अनेक ऐसे खिलाड़ी दिए हैं। जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर हमारे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उक्त विचार जिला फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुदीप व्यास ने कहे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए उनके द्वारा अपनी पिता की स्मृति में आगामी 23 दिसंबर से शहर के चर्च मैदान पर जिला स्तरीय स्वर्गीय प्रकाश व्यास काका स्मृति प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करने वालों को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि 23 दिसंबर से आरंभ होने वाली स्वर्गीय काका स्मृति जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ शाम चार बजे से किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए एक दर्जन टीमों को प्रवेश दिया गया है। प्रतियोगिता में प्रत्येक दिन तीन-तीन टीमों के मध्य मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में 8 से 10 साल, 10 से 12 और 12 से 16 साल के बालक-बालिकाओं को टीम में शामिल किया गया है। प्रतियोगिता की सफलता के लिए शीघ्र ही एक समिति का गठन किया जाएगा। इसमें प्रतियोगिता के पदाधिकारियों के अलावा खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। जिला फुटबाल एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके स्वर्गीय प्रकाश व्यास काका की स्मृति में अनेक बार प्रतिभाओं को मौका देने के लिए चर्च मैदान पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। 23 दिसंबर से आरंभ होने वाली प्रतियोगिता के लिए एक दर्जन टीमों का चयन कर शामिल किया गया है। प्रतियोगिता में 8 से 10, 10 से 12 और 12 से 16 साल के बालक-बालिकाओं को टीम में लिया गया है। मैदान में बड़ी संख्या में हर रोज फुटबाल खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। यहां पर आने वाले छोटे-छोटे बच्चों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इन खिलाड़ियों को बेबी लीग प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा।