खेल

गुजरात टाइटन्स के प्लेऑफ में पहुंचने पर कप्तान Hardik Pandya ने इन खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे

 पुणे
 
गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2022 के साथ टूर्नामेंट में डेब्यू किया और सबसे पहले प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम ने मंगलवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 57वें लीग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 62 रन से हरा दिया। इसी के साथ गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। गुजरात के खाते में अब 18 अंक हो गए हैं। प्लेऑफ में पहुंचने पर कप्तान Hardik Pandya ने जमकर खिलाड़ियों की तारीफ की है।
 
हार्दिक ने मैच के बाद कहा, 'कभी नहीं सोचा था कि इस आईपीएल में हम इस स्टेज तक पहुंच पाएंगे। हमें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा था लेकिन हमने यह कभी नहीं सोचा था कि हम सिर्फ़ 12 मैचों में ही हम प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे। साई किशोर को मैं एक बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज़ मानता हूं। हमारी टीम में कई बढ़िया तेज गेंदबाज हैं, जिसके कारण उन्हें मौक़ा नहीं मिल रहा था। हालांकि आज पिच के हिसाब से उन्हें टीम में शामिल किया गया।'

उन्होंने कहा, ' हमें पता था कि हम इस स्कोर की रक्षा कर सकते हैं। हमारे पास गेंदबाजी में उस तरही क्षमता है कि हम ऐसे मैच जीत सकते हैं। हमारी टीम में अगर हमें सफलता मिलती है तो हम मानते हैं कि पूरी टीम को सफलता मिली है और जब टीम हारती है तो हम समझते हैं कि पूरी टीम हारी। हम किसी एक खिलाड़ी को दोष नहीं देते कि उसके कारण हम मैच हार गए हैं।'
 
हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के पास अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। लखनऊ को दो और मुकाबले खेलने हैं और टीम एक मैच जीत जाती है तो आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, जबकि दोनों मैच हारने पर भी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बने रहेंगे, क्योंकि 16 अंक हासिल कर चुकी टीम शायद आईपीएल के इतिहास में प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं रही है।

इस मैच की बात करें तो गुजरात टाइन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। रिद्धिमान साहा ने 5, मैथ्यू वेड ने 10, हार्दिक पांड्या ने 11, डेविड मिलर ने 26, शुभमन गिल ने 63 और राहुल तेवतिया ने 22 रन बनाए थे। लखनऊ की तरफ से 2 विकेट आवेश खान को मिले, जबकि एक-एक विकेट जेसन होल्डर और मोहसिन खान को मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button