टीम इंडिया की हार के बाद बुरी तरह भड़के कप्तान रोहित शर्मा….
इंदौर में खेले गए बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट से हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह भड़के हैं. इंदौर की टर्निंग पिच पर टीम इंडिया सवा दो दिन के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच हार गई. रोहित शर्मा टीम इंडिया की इस हार से बहुत नाराज हैं. टीम इंडिया की इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह भड़के हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नौ विकेट की शिकस्त को ‘एक असामान्य मैच’ करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम ने जज्बा और संघर्ष करने की क्षमता का प्रदर्शन नहीं किया.
टीम इंडिया की हार के बाद बुरी तरह भड़के कप्तान रोहित शर्मा!
सीरीज में 0-2 से पिछड़ने और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने होल्कर स्टेडियम में स्पिनरों की मददगार पिच पर यादगार जीत दर्ज करने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘जब आप चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल रहे होते हैं तो एक ही जगह पर गेंदबाजी कर आप दबाव बना सकते है. हमने उनके गेंदबाजों को एक जगह गेंदबाजी करने दी. उनके गेंदबाजों को भी श्रेय मिलना चाहिये, खासकर नाथन लियोन को. हमें कोशिश करनी थी और जज्बा दिखाना था लेकिन मुझे लगता है कि हम ऐसा नहीं कर सके.’
इस बात पर हो गए आग-बबूला
लियोन ने दूसरी पारी में 64 रन देकर आठ विकेट चटकाये और ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत का मार्ग प्रशस्त किया. रोहित ने कहा, ‘आपको एक असामान्य नतीजे वाला मैच मिल सकता है जहां चीजें आपके मुताबिक नहीं होती है, लेकिन फिर भी आपको खिलाड़ियों को एकजुट कर हौसला बढ़ाने की जरूरत होती है. हम चाहते थे कि कुछ खिलाड़ी क्रीज पर समय बिताए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हम थोड़े पीछे रह गये और हमने खुद को उस तरह से लागू नहीं किया, जैसा हम चाहते थे.’ रोहित ने अहमदाबाद में चौथे टेस्ट के बारे में सोचना शुरू नहीं किया है. रोहित ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो हमने अभी तक इसके बारे में (अहमदाबाद टेस्ट) नहीं सोचा है. हमने अभी इस टेस्ट को समाप्त किया है, इसलिए हमें फिर से एकजुट होने और प्रयास करने की आवश्यकता है. हमें यह समझने की जरूरत है कि एक टीम के रूप में सुधार करना होगा.’
स्टीव स्मिथ ने दिया ये बयान
ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ जीत के लिए गेंदबाजों को श्रेय देते हुए कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, विशेषकर (मैथ्यू) कुहनेमैन ने. भारत ने हमारी पहली पारी के आखिर में अच्छी गेंदबाजी की जिससे हम जल्दी आउट हो गए. हमें कल कड़ी मेहनत करनी पड़ी, पूजी (पुजारा) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन हमारे सभी गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. यह एक पूर्ण प्रदर्शन था.’ स्मिथ नियमित कप्तान पैट कमिंस की जगह टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. कमिंस दूसरे टेस्ट के बाद अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए स्वदेश लौट गए.
लियोन ने बताई ये बड़ी बात
स्मिथ ने कहा, ‘हम कमिंस के बारे में सोच रहे थे. हमारी दुआएं उसके साथ है. मैंने हालांकि इस सप्ताह का वास्तव में आनंद लिया. मुझे दुनिया के इस हिस्से में कप्तानी करना पसंद है. मुझे लगता है कि मैं बहुत सारी पेचीदगियों को समझता हूं.’ मैन ऑफ द मैच लियोन ने कहा, ‘यह काफी उल्लेखनीय सीरीज रही है. लेकिन यहां आकर टीम का अच्छा प्रदर्शन करना काफी खास था. मेरे पास हर तरह की कौशल और तरकीब नहीं हैं, लेकिन मैं अपने स्टॉक बॉल पर काफी विश्वास करता हूं. और मुझे लगता है कि यदि आपके पास वह है, तो आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं. मैं काफी भाग्यशाली रहा हूं कि मैंने विराट और पुजारा जैसे कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनौती दी. मुझे खुद को चुनौती देना पसंद है.’