लॉर्ड्स टेस्ट न्यूजीलैंड के बाद 150 रन के अंदर सिमटी इंग्लैंड टीम
लंदन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच दो जून से लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच की पहली दोनों पारियों में तेज गेंदबाजों का ही बोलबाला रहा. यहां पहले न्यूजीलैंड टीम अपनी पहली पारी में 132 रनों पर ढेर हो गई थी.
इसके बाद मैदान में उतरी मेजबान इंग्लैंड टीम भी कमाल नहीं दिखा सकी और सिर्फ 141 रन बनाकर ही सिमट गई. इंग्लिश टीम पहली पारी में सिर्फ 9 रनों की बढ़त ही बना सकी. पहली दोनों पारियों के 20 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही चटकाए हैं.
पहले जेम्स एंडरसन और मैटी पॉट्स ने कहर बरपाया
दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. कीवी टीम ने लंच तक 39 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए. इसके बाद टीम के 102 रनों पर 9 खिलाड़ी आउट हुए. आखिर में टिम साउदी ने 26 और ट्रेंट बोल्ट ने 14 रन बनाते हुए टीम को 132 के स्कोर तक पहुंचाया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस टेस्ट से डेब्यू करने वाले मैटी पॉट्स और अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन ने 4-4 विकेट झटके. इनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड और कप्तान बेन स्टोक्स को 1-1 सफलता को मिली.
साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल
इसके बाद इंग्लैंड टीम मैदान में उतरी, तो उसने शुरुआत अच्छी की. इंग्लैंड ने पहला विकेट 59 रन पर गंवाया, लेकिन उसके बाद मेजबान टीम संभल नहीं सकी. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट ने कमाल दिखाना शुरू किया और इंग्लैंड को 141 रनों पर रोक दिया.
इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली ने 43 रन बनाए. गेंदबाजी में साउदी ने 4 और ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए. काइल जेमिसन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने एक विकेट लिया.