खेल

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट से पहले टीम का हुआ बड़ा ऐलान…..

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 से 5 मार्च तक इंदौर के होलकर मैदान पर खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. 

इंदौर टेस्ट से पहले टीम का हुआ ऐलान

टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच को जीत लेती है, तो वह टेस्ट सीरीज का कब्जा जमा लेगी. इंदौर टेस्ट से पहले ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया (ROI) टीम का ऐलान हो गया है. मयंक अग्रवाल 2021-22 रणजी ट्रॉफी चैंपियंस मध्य प्रदेश के खिलाफ 1 से 5 मार्च तक ईरानी कप में ग्वालियर में होने वाले 16 सदस्यीय रेस्ट ऑफ इंडिया (ROI) टीम का नेतृत्व करेंगे. 

इस दिग्गज को अचानक बनाया गया कप्तान

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, 'अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने 2021-22 रणजी ट्रॉफी चैंपियंस मध्य प्रदेश के खिलाफ 1 से 5 मार्च, 2023 तक कप्तान रूप सिंह स्टेडियम, ग्वालियर में खेले जाने वाले ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया (ROI) टीम का चयन किया है.' सरफराज खान अपनी बाईं छोटी उंगली में फ्रैक्चर के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टूर्नामेंट के लिए उनकी जगह बाबा इंद्रजीत को नामित किया है.

रेस्ट ऑफ इंडिया (ROI) टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, बाबा इंद्रजीत, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), अतीत सेठ, सौरभ कुमार, हार्विक देसाई, नवदीप सैनी, 
मुकेश कुमार, चेतन सकारिया, आकाश दीप, मयंक मारकंडे, पुलकित नारंग, सुदीप कुमार घरामी.

मध्य प्रदेश की टीम: हिमांशु मंत्री (कप्तान), रजत पाटीदार, यश दुबे, हर्ष गवली, शुभम शर्मा, वेंकटेश अय्यर, अक्षत रघुवंशी, अमन सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, आवेश खान, अंकित कुशवाह, गौरव यादव, अनुभव अग्रवाल और मिहिर हिरवानी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button