IND vs SL: लगातार 11वीं जीत के बाद बोले रोहित, अगले मैच में नए खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

नई दिल्ली
टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से ही टीम इंडिया विजयरथ पर सवार है और उसने अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। भारत ने शनिवार को धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की यह लगातार 11वीं जीत है। वहीं, घर में उसकी यह लगातार सातवीं टी20 सीरीज जीत है। भारतीय टीम अब अगले मैच में बेंच पर खिलाड़ियों के आजमा सकती है। दूसरे मैच में मिली शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिए हैं कि अंतिम मैच में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
रोहित ने मैच के बाद कहा, 'हम बैठेंगे और देखेंगे कि क्या कर सकते हैं (टीम में कोई बदलाव)। हम अब तक 27 खिलाड़ियों का इस्तेमाल कर चुके हैं, इसलिए और सही (हंसते हुए)। जब आप सीरीज जीत जाते हैं तो मुझे लगता है कि यह ऐसे खिलाड़ियों के लिए मौका है जिन्हें मौका नहीं मिल पाता है, हमें रोटेट करते रहना होगा। टीम में कुछ ऐसे लड़के हैं जो बस मौका चाहते हैं और अच्छा करना चाहते हैं। हम जानते हैं कि इनके अंदर ऐसी ताकत है जो अपने आप को मौका मिलने पर साबित करना चाहते हैं।'
भारत की लगातार 11वीं जीत
भारत T20 वर्ल्ड कप 2021 में उपविजेता न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद से अब तक कोई मैच नहीं हारा है। रोहित की कप्तानी में टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से और वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप की है। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है। भारत ने शनिवार को ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी लगातार 11वीं जीत दर्ज की है। भारत ने इससे पहले, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में लगातार 7 T20 मैच जीते थे।