टूर्नामेंट की सबसे तेज फिफ्टी ठोकी इरफान पठान ने, लेकिन हार के बाद अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए दिग्गज ऑलराउंडर
नई दिल्ली
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में इंडिया महाराजा की टीम वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ करीबी मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इंडिया महाराजा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया महाराजा की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 223 रन ही बना सकी। फाइनल में अब शनिवार को वर्ल्ड जायंट्स का सामना एशिया लायंस से होगा। इस मैच में ऑलराउंडर इरफान पठान ने 18 गेंदों पर ही फिफ्टी जड़ डाली, जोकि इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक है। इंडिया महाराजा जीत के काफी करीब थी और अंतिम ओवर में जीत के लिए उसे 8 रन बनाने थे। लेकिन ब्रेट ली ने मैच का रुख बदल दिया और शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को मैच में जीत दिला दी। इंडिया महाराजा के लिए दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने 21 गेंदों पर 56 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 18 गेंदों पर ही फिफ्टी जड़ डाली, जोकि इस टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक है। पठान ने इसमें 3 चौके और 6 छक्के लगाए। हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।इरफान के अलावा सलामी बल्लेबाज नमन ओझा ने 51 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में आठ चौके और 7 छक्के भी लगाए। वहीं, यूसुफ पठान ने 45 और रजत भाटिया ने 12 रन बनाए।
मैच खत्म होने के बाद इरफान पठान काफी उदास नजर आए और वह अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए। सोशल मीडिया पर इरफान की कुछ तस्वीरें पोस्ट हो रही है, जिसमें वो काफी उदास नजर आ रहे हैं। साथ ही अपने भाई यूसुफ पठान को सांत्वना भी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इरफान आखिरी ओवर में दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। उन्हें ब्रेट ली ने अपना शिकार बनाया। अगली ही गेंद पर रजत भाटिया का कैच छूटा और एक रन मिला। फिर आविष्का साल्वी एक भी गेंद बल्ले से नहीं लगा पाए। इस तरह अंतिम ओवर में केवल 2 रन ही बन पाए और इंडिया महाराजा 5 रन से मैच हार गया।