खेल
लक्ष्य सेन क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन ने अपने सीनियर हमवतन एचएस प्रणय को डेनमार्क ओपन में हरा दिया है। लक्ष्य ने सीधे गेम में जीत हासिल कर टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने 39 मिनट के संघर्ष में दुनिया के 13वें नंबर के प्रणय को 21-9, 21-18 से हरा दिया।लक्ष्य क्वार्टरफाइनल में जापान के कोडाई नारोका से भिड़ेंगे। दोनों के बीच अब तक चार मैच हुए हैं। इस दौरान लक्ष्य और कोडाई ने दो-दो मुकाबले अपने नाम किए हैं। प्रणय को हराने के बाद लक्ष्य का हौसला बढ़ा हुआ होगा। वह कोडाई के खिलाफ मुकाबले को जीत सकते हैं।