खेल

सुपर ओवर में जीता जनसंपर्क

  • स्वदेश और टीओआई की रोमांचक जीत
  • 27वां आईईएस-डिजिआना इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022

भोपाल
जनसंपर्क ने 27वें आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांचक जीत दर्ज की। उसने सुपर ओवर में डिजिआना को हराया। दिन के अन्य मैचों में स्वदेश ने राज एक्सप्रेस को 10 रनों से तो टाइम्स ऑफ इंडिया ने नवदुनिया को सात विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर नवदुनिया ने 18 ओवर में 176 रन बनाए। इसमें प्रभात शुक्ला ने 83 और विक्रम अहिरवार ने 51 और हेमंत जोशी ने 21 रन बनाए। सत्यजीत पाटनकर और दुष्यंत ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में टीओआई ने जरूरी रन आखिरी ओवर में तीन विकेट पर बना लिए। इसमें सत्यजीत पाटनकर ने 51, कप्तान रामेन्द्र सिंह ने 35 और सौरभ ने 31 रन बनाए। सत्यजीत मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें हॉकी ओलंपियिन समीर दाद ने पुरस्कृत किया। दूसरे मैच में जनसंपर्क ने 116 रन बनाए। जवाब में डिजिआना ने भी निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 116 रन ही बनाए। फैसले के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया, जिसमें जनसंपर्क ने 10 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

स्पोर्ट्स एज, रजा इलेवन, अनमोल जीवन और वेदांत मल्टी की टीमें जीतीं
कार्पोरेट वर्ग में स्पोर्ट्स एज, रजा इलेवन, अनमोल जीवन और वेदांत मल्टी की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीते। रातीबड़ स्थित फेथ क्रिकेट क्लब मैदान पर स्पोर्ट्स एज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। इसमें रिषि ने 67 और सुनील अहिरवार ने 55 रन बनाए। जवाब में आरएनटीयू 146 रन बना सकी। सागर ने 31 और सलमान ने 34 रन बनाए। योगेंद्र व्यास ने तीन विकेट लिए। जबकि रिषि को दो विकेट मिले। रिषि मैन ऑफ द मैच चुने गए। इसी तरह दूसरे मैच में रजा इलवेन ने एड्रिन फार्मा को 36 रनों से हराया। रजा इलेवन ने 110 रन बनाए। इसमें लोकेश ने 24 और शिवम ने 29 रन बनाए। जवाब में एड्रिन फार्मा 76 रन बना सकी। अजहर ने चार विकेट लिए। वह मैन ऑफ द मैच चुने गए।  तीसरे मैच में वेदांत मल्टी ने अलीशा इलेवन को 22 रनों से हराया। वेदांत इलेवन ने 209 रन बनाए। इसमें साहिल ने 74 रन बनाए। जवाब में अलीशा इलेवन 187 रन बना सकी। प्रारब्ध मिश्रा ने 97 रनों की पारी खेली। चौथे मैच में रेलवे ने 114 रन बनाए। जवाब में अनमोल जीवन ने 15.5 आवेर में छह विकेट पर जरूरी रन बना लिए। इसमें देवेंद्र ने 54 रनों की पारी खेली।

आज के मैच
दैनिक भास्कर बनाम मैगजीन
सुबह 9.30 बजे से
जनचर्चा बनाम एड्रिन फार्मा
दोपहर 12.30 बजे से ओल्ड कैंपियन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Zkušené hospodyňky řekly, Výsledky testování kvasnicového těsta Jak si doma uvařit dokonalou Chlebový kvasnicový test Proč byste neměli krmit Jak se zachránit v případě kousnutí klíšťetem: rady od lékaře