राजस्थान रॉयल्स ने MI को दिया 194 रनों का टारगेट, बटलर ने जड़ी इस सीजन की पहली सेंचुरी
मुंबई
इस सीजन में दोनों टीम मुंबई और राजस्थान का यह दूसरा मैच है. मुंबई इंडियंस को अपनी पहली जीत की तलाश है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में जोस बटलर ने ताबड़तोड़ रनों की बरसात कर दी. बता दें कि जोस बटलर का आईपीएल में यह दूसरा शतक है.
जोस बटलर ने 66 बॉल में अपना शतक पूरा किया. जोस बटलर ने अपनी पारी में 11 चौके लगाए और 5 छक्के भी जमाए. जोस बटलर ने राजस्थान की पारी में एक छोर संभाले रखा और दूसरी ओर पहले संजू सैमसन, बाद में शिमरॉन हेटमायर ने बाउंड्री की बरसात कर दी.
एक ही ओवर में बना दिए 26 रन
जोस बटलर ने इस पारी में धमाल मचा दिया. बासिल थाम्पी के एक ओवर में जोस बटलर ने 26 रन लूट लिए. जोस बटलर ने उस ओवर में 3 छक्के और 2 चौके जड़े थे.
जोस बटलर की पारी 100 रन पर ही खत्म हुई. जसप्रीत बुमराह की शानदार यॉर्कर ने जोस बटलर को क्लीन बोल्ड कर दिया. लेकिन उससे पहले जोस बटलर अपना काम कर चुके थे.
राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट करके जोस बटलर की पारी की तारीफ भी की. और ट्वीट करते हुए लिखा कि धागा खोल दिए. राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जोस बटलर का एक वीडियो भी ट्वीट किया, जिसमें वह अपने बैट को संभाल रहे हैं.
आईपीएल में शतक जड़ने वाले इंग्लिश प्लेयर:
केविन पीटरसन– 103* बनाम डेक्कन चार्जर्स 2012
बेन स्टोक्स- 103* बनाम गुजरात लायन्स 2017
जोनी बेयरस्टॉ- 114 बनाम बेंगलुरु 2019
बेन स्टोक्स- 107* बनाम मुंबई इंडियंस 2020
जोस बटलर– 124 बनाम हैदराबाद 2021
जोस बटलर- 100* बनाम मुंबई 2022