राजस्थान रॉयल्स की लखनऊ पर 3 रनों से जबरदस्त जीत
लखनऊ
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार (10 अप्रैल) की शाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जो आखिरी ओवर तक गया. राजस्थान ने लखनऊ को 166 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन लखनऊ इसे पार नहीं कर पाई.
मैच आखिरी ओवर तक गया और लखनऊ को 15 रनों की जरूरत थी. लेकिन युवा कुलदीप सेन ने आखिरी ओवर में कमाल दिखाया और मार्कस स्टोइनिस जैसे बल्लेबाज के सामने 15 रन नहीं बनने दिए. रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 रनों से हराया.
आखिरी दो ओवर का पूरा रोमांच
लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी दो ओवर में 34 रनों की जरूरत थी. लखनऊ के मार्कस स्टोइनिस और आवेश खान क्रीज़ पर थे, ऐसे में चुनौती थी कि कैसे स्कोर को कम किया जाए. 19वें ओवर में राजस्थान की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा क्रीज पर आए और उन्होंने 19 रन लुटवा दिए.
मार्कस स्टोइनिस इस ओवर में दो छक्के और एक चौका जमा दिया और अपनी टीम को मैच में वापस लाए. लखनऊ को आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी और राजस्थान की ओर से कुलदीप सेन ने मोर्चा संभाला.