कोहली और जडेजा के डांस के दीवाने हुए शाहरुख लिखा- ये मुझसे बेहतर कर रहे…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला तीन दिन के अंदर ही खत्म हो गया था। भारत ने यह मैच तीसरे दिन दूसरे सत्र में ही पारी और 132 रन से जीत लिया था। हालांकि, इस मैच में विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने जो डांस किया था, उसकी चर्चा अभी भी हो रही है।
नागपुर टेस्ट के दौरान कोहली ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मैच में ब्रेक के दौरान डांस किया था। दोनों खिलाड़ी बॉलीवुड के 'किंग खान' कहे जाने वाले शाहरुख खान के गाने पर झूमते दिखे थे। शाहरुख की नई फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसके गाने 'झूमे जो पठान' पर लोगों ने हजारों रील्स बनाए हैं। कोहली और जडेजा भी इस गाने पर खुद को नहीं रोक पाए थे। स्टेडियम में ब्रेक के दौरान इस गाने के बजते ही दोनों डांस करने लगे थे।
कोहली और जडेजा का डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। यह वीडियो जब फिल्म के अभिनेता शाहरुख खान तक पहुंचा तो उन्होंने इसे फिर से ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें भी कोहली और जडेजा से डांस सीखने की जरूरत है।
शाहरुख ने लिखा "ये इसे मुझसे बेहतर कर रहे हैं। मुझे विराट और जडेजा से सीखने की जरूरत है।"