खेल
श्रीलंका ऑलआउट के करीब,32 रन पर खोया 8वां विकेट
विमेंस एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। श्रीलंका की टीम फाइनल में बिना किसी बदलाव के साथ उतरेगी। वहीं हरमनप्रीत कौर ने प्लेइंग XI में एक बदलाव किया है, राधा यादव की जगह दयालन हेमलता को जगह मिली है।भारत की नजरें रिकॉर्ड 7वें खिताब पर होगी।वहीं श्रीलंका पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी।दोनों टीमों के फाइनल में हेड टू हेड मुकाबलों की करें तो भारत ने चार बार इस टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है।हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया की नजरें आज एक बार फिर इतिहास को दोहराने पर होगी।