खेल
T20 World Cup में श्रीलंका-यूएई व नामीबिया-नीदरलैंड की होगी भिड़ंत
टी20 वर्ल्ड कप का आज तीसरा दिन है। मंगलवार को पहले राउंड के दो मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप-ए में दिन का पहला मैच नीदरलैंड और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला एशियाई चैंपियन श्रीलंका और यूएई के बीच खेला जाएगा। नीदरलैंड और नामीबिया की टीम अपने पहले मैच में जीत हासिल कर चुकी है। वहीं, श्रीलंका और यूएई को हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो वाला होगा। हारने वाली टीम टूर्नामेंट से करीब-करीब बाहर हो जाएगी।