खेल

T20 World Cup Final: में पाकिस्तान पर भारी पड़ा इंग्लैंड

टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल रविवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला जाएगा। जहां पाकिस्तान और इंग्लैंड आमने-सामने होंगी। बाबर आजम की कप्तानी में टीम 1992 वर्ल्ड कप का इतिहास एक बार फिर दोहराना चाहेगी। वहीं जॉस बटलर की टीम भी अपनी जीत के लिए पूरा दमखम लगाएगी।इंग्लैंड और पाकिस्तान 30 साल बाद फिर वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ेंगे। एससीजी के ही मैदान में 1992 के एकदिवसीय विश्व कप में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं। तब पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रन से हराया था। इंग्लैंड उस हार का बदला लेना चाहेगा।बात करें टी20 विश्व कप की तो दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई है। 2009 में ग्रुप मुकबाले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 48 रन से हराया है। वहीं, दूसरी बार 2010 से टी20 विश्व कप के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात मिली थी। ऐसे में कहा जा सकता है कि टी20 विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button