राज्य
आग उगल रही गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, मानसून इस दिन पहुंचेगा यूपी, होगी झमाझम बारिश

लखनऊ
आग उगल रही गर्मी से हर कोई परेशान है, 'हीटवेव' ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है तो वहीं एसी-कूलर भी बेअसर हो गए हैं। ऐसे में हर किसी को बरखा का इंतजार है। तो इस बारे में मौसम विभाग ने गुड न्यूज दी है। उसका कहना है कि इस बार मानसून केरल में 27 मई को पहुंच रहा है, यानी कि वक्त से पहले इसलिए देश के अन्य राज्यों में भी ये जल्द ही पहुंचेगा इसलिए ये इस बार यूपी में 20 जून के आस-पास दस्तक देगा।
यूपी में मानसून 20 जून के पास पहुंच जाएगा IMD ने अपने ट्वविटर अकाउंट पर बकायदा इसका एक मैप रिलीज किया है, जिसमें माानसून की चाल के बारे में स्पष्ट किया गया है। उसका कहना है कि यूपी में मानसून 20 जून के पास पहुंच जाएगा और इस बार काफी अच्छी बारिश होने के आसार हैं।