पटना में प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक, शिवहर में सबसे कम

पटना
बिहार में प्रति व्यक्ति आय को अगर पैमाना माना जाए तो पटना जिले में रहने वाले लोग प्रदेश में सबसे खुशहाल हैं। यहां के लोगों की प्रति व्यक्ति आय राज्य में सबसे ज्यादा एक लाख 31 हजार 64 रुपए हैं। इस मामले में शिवहर सबसे नीचे है। वहां के लोगों की सालाना औसत आय 19 हजार 592 रुपए है। इस तरह प्रदेश के सबसे अधिक प्रति व्यक्ति की सालाना औसत आमदनी और सबसे कम वाले जिलों में सालाना एक लाख 11 हजार 472 रुपए का अंतर है।
पटना में प्रति व्यक्ति आय शिवहर की सात गुनी है। बिहार के 2020-21 के आर्थिक सर्वेक्षण से इसका पता चलता है। हालांकि प्रति व्यक्ति आय के आधार पर जिलों की रैंकिंग 2019-20 के आधार पर की गई है। बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर और रोहतास जिले में प्रति व्यक्ति आय के मामले में प्रदेश की अगली कतार में हैं। इन जिलों में लोगों की सालाना औसत आमदनी क्रमश: 51 हजार 441 रुपए, 44 हजार 321 रुपए, 41 हजार 752 रुपए और 35 हजार 779 रुपए हैं।
इस हिसाब से प्रति व्यक्ति आय की रैंकिंग में सबसे आगे का जिला पटना और दूसरे पायदान पर स्थित मुंगेर में भी भारी अंतर है। इसी तरह प्रति व्यक्ति आय के निचले पायदान पर शिवहर के अलावा अररिया, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और मधुबनी जिले हैं। इन जिलों की सालाना प्रति व्यक्ति आय क्रमश: 20 हजार 613 रुपए, 22 हजार 119 रुपए, 22 हजार 306 रुपए और 22 हजार 636 रुपए है।