आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरूआत
बालोद
आम आदमी पार्टी बालोद छत्तीसगढ़ ने अपने संगठन को विस्तार देने के उद्देश्यों के साथ पूरे प्रदेश में 5 फरवरी से सदस्यता अभियान की शुरूवात करने की घोषणा 1 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस मे की थी। जिसकी शुरूआत गुरुर ब्लॉक के ग्राम पेंवरो से हुई।
सदस्यता अभियान के पहले दिन श्रीमती डाली साहू प्रदेश प्रवक्ता दीपक आरदे जिला अध्यक्ष कुशल कन्हारे गुरुर ब्लॉक अध्यक्ष जागेश्वर साहू उपाध्यक्ष आदि पार्टी पदाधिकारियों ने बैठक लगाकर सदस्यता अभियान चलाया। जिस पर ग्राम पेंवरो के सभी जनों से पार्टी को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। आम आदमी पार्टी बालोद के जिलाध्यक्ष दीपक आरदे ने इस सदस्यता अभियान को प्रदेश प्रभारी गोपाल राय के मार्गदर्शन में 31 मार्च तक चलाने की बात कही है और जल्द ही पार्टी द्वारा आॅनलाइन सदस्यता एप्प जारी करने की जानकारी दी है ।साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन द्वारा तय लक्ष्य 5 लाख नये सदस्य जोडने को लेकर गम्भीर हैं और निश्चित ही 31 मार्च तक हम इसे हासिल करेंगे ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉली साहु ने बताया कांग्रेस सरकार की झूठे वादों से परेशान छत्तीसगढ़ के युवा,महिला, किसान और बेरोजगार कांग्रेस सरकार को हटाने के लिये सबसे ज्यादा संख्या में जुड़ रहे हैं । आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी के छत्तीसगढ़ आते ही दूसरे दिन से सीमेंट , छड़ की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो गई जबकि प्रदेश में ही मिलने वाले सीमेंट, छड़ को राज्य के लोगो को ही महंगा सीमेंट व छड़ अब खरीदना पड़ेगा अभी एनएमडीसी ने आयरन ओर की कीमत नही बढ़ाई है और न ही सीमेन्ट के लिए लगने वाले कच्चे माल में अभी किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी हुई है ।लेकिन अप्रत्याशित रूप से अचानक सीमेंट की कीमत प्रति बोरी 65 रुपये तक बढ़ाना व लोहे की कीमत में भी जिस तरह से अनुपातिक वृद्धि हुई है यह बिना सरकार के साठगांठ के संभव नही है भूपेश सरकार अपने केन्द्रीय नेतृत्व को खुश करने के लिए कुछ भी फैसले ले रही है कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ के आम मध्यम वर्गीय परिवार का जो सपना है की वे अपने स्वयं का घर बनाकर रहे उसे भी यह सरकार बनते नहीं देख सकती इसलिये कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो रही है।