राज्य
टैक्स बकाया वाहनों पर की जा रही हैं कार्रवाई
रायपुर
सभी जिलों द्वारा ऐसे टैक्स बकाया वाहनों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। ऐसे यात्री वाहनों पर भी कार्यवाही की गई है, जिनका लंबे समय से टैक्स बकाया है। दंतेवाड़ा एवं महासमुंद जिले में इस प्रकार से यात्री वाहनों पर भी कार्यवाही की जा कर बकाया वसूली की गई। साथ ही जिले के परिवहन अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर डिमांड नोटिस दिया जा रहा है, नहीं मिलने पर चस्पा भी किया जा रहा है।