आज लखनऊ में भाजपा का घोषणापत्र जारी करेंगे अमित शाह
नई दिल्ली
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' का विमोचन करेंगे। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी आज गोवा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी दो दिन के उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। आज वह प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगी।
आधी रात सोशल मीडिया पर क्यों भिड़े योगी और केजरीवाल!
योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब को लेकर केजरीवाल के बयान की निंदा की। सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा 'अरविंद केजरीवाल का आदरणीय प्रधानमंत्री जी के बारे में आज का बयान घोर निंदनीय है। अरविंद केजरीवाल को पूरे राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। गोस्वामी तुलसीदास जी ने उनके जैसे लोगों के बारे में ही कहा है कि…झूठइ लेना, झूठइ देना। झूठइ भोजन, झूठ चबेना।।'
अखिलेश यादव और ममता बनर्जी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं। बता दें कि लंबे समय से चुनाव प्रचार के दौरान टीएमसी और सपा का साथ रहता है। ममता बनर्जी इस समय उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान सपा ने वहां प्रचार में सहयोग किया था।