माता कर्मा जयंती से पहले निकली बाइक रैली, आज शोभायात्रा

रायपुर
भक्त माता कर्मा जयंती से पहले रविवार को युवाओं ने स्टेशन रोड बाइक रैली निकाली जो शहर का भ्रमण करते हुए कृष्णा नगर स्थित कर्मा धाम में समाप्त हुई। कल विभिन्न मोहल्लों से शोभायात्रा निकालेगी और कर्मा धाम में समाप्त होगी। इस साल मां कर्मा की 1006वीं जयंती मनाई जा रही है।
रविवार की दोपहर को 2 बजे तेलघानी नाका स्थित मां कर्मा की प्रतिमा पर युवाओं ने माल्यार्पण किया, इसक बाद बाइक पर सवार होकर जयकारे लगाते हुए स्टेशन रोड से निकले। जो जेल रोड, कालीबाड़ी, टिकरापारा, संतोषी नगर होते हुए कृष्णा नगर स्थित कर्मा धाम पहुंची, जहां युवा कथा में शामिल हुए। कर्मा धाम में आयोजित श्रीराम कथा में राजन महाराज ने श्रीराम कथा के विविध प्रसंगों की व्याख्या की।
शहर जिला साहू संघ रायपुर के अध्यक्ष मेघराज साहू ने बताया कि माता कर्मा जयंती पर सोमवार को श्रीराम कथा के समापन पर टिकरापारा से शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं दूसरी ओर विभिन्न मोहल्लों से शोभायात्रा भी निकाली जाएगी जो वापस कर्मा धाम पहुंचेगी जहां समाज के लोग धूमधाम से कर्मा जयंती मनाएंगे।