राज्य

वार्ड चुनाव में भिड़े भाजपा-कांग्रेस नेता

बिलासपुर
बिलासपुर में वार्ड क्रमांक 29 के उपचुनाव में विधायक शैलेष पांडेय और महापौर रामशरण यादव बूथ के अंदर पहुंच गए। इसे लेकर पूर्व महापौर किशोर राय और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी और समर्थकों ने विरोध करते हुए जमकर हंगामा मचाया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई और झूमाझटकी की नौबत आ गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

विवाद और गहमागहमी की स्थिति को देखते हुए मतदान केंद्र में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को बाहर निकाला। हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस अफसर भी वहां पहुंच गए। फिर दोनों पार्टी के नेताओं को समझाइश देते हुए शांत कराया। विवाद के बाद यहां पुलिस अफसरों ने जवानों की तैनाती भी बढ़ा दी। मतदान केंद्रों पर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश रोक दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Úpal u psů: Tichý nepřítel letních procházek Rostlinné bílkoviny: Jak si připravit šťavnaté