राज्य

ब्राह्मण वर्ग सामाजिक समरसता के लिए प्रयास करें – शर्मा

रायपुर
कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के द्वारा आशीर्वाद भवन बैरनबाजार में अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुरामजी के प्राकट्य दिवस पर संध्या महाआरती का आयोजन किया गया। साथ ही सुबह रामचरित मानस का अखंड पाठ प्रारम्भ किया गया। संध्या महाआरती में बालकलाकार भगवान परशुराम के वेश मे मन्च पर विराजित किये गए तथा पंडितों के स्वस्तिवाचन और मंत्रोचार के साथ परशुरामजी की महाआरती  की गई। समाज की महिलाओं ने आकर्षक आरती की थाली सजाकर लाई थीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वय वरिष्ठ नेता एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं राजेंद्र तिवारी अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग थे। विशिष्ट वक्ता के रूप में साहित्यकार एवं भाषाविद डॉ चितरंजन कर थे।

स्वागत उद्बोधन में अरुण शुक्ल ने कहा कि ब्राह्मण समाज के कुल देवता भगवान परशुराम हर ब्राह्मण के आराध्य और प्रेरणाश्रोत हैं। उन्होंने ब्राह्मणों को शास्त्र और शस्त्र दोनों की शिक्षा दी और दोनों का समयानुसार उपयोग करने के लिए प्रेरणा दी। वे अपने अवतार काल मे निरंतर संघर्ष करते रहे। सत्यनरायण शर्मा जी ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि, ब्राह्मण समाज अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज उठाता रहा है। आज जरूरत इस बात की है कि समाज मे समरसता के लिए विशेष प्रयास किया जाए और सबको साथ लेकर चलने की भावना से काम करना होगा और तभी ब्राह्मण यथोचित सम्मान प्राप्त कर सकेंगे। पंडित राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि भगवान परशुराम ने शोषण और अन्याय के विरूद्ध शस्त्र उठाया। उन्होंने अपने अवतार काल में यह संदेश दिया कि अपने स्वाभिमान के लिए प्राणों की आहुति भी देनी पड़े तो पीछे नही घटना चाहिए और आज के संदर्भ में देश के स्वाभिमान के लिए मर मिटने का समय है। डॉ चितरंजन कर ने परशुराम जी के समग्र चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर  समाज के सभी सदस्य परिवार सहित एकत्रित थे। सचिव सुरेश मिश्रा ने आमंत्रितों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हमारी ओर से प्रयास है कि सभी वर्ग के ब्राह्मण एक मंच पर आएं और एकता का परिचय दें। उपाध्यक्ष ममता शुक्ला, राघवेन्द्र मिश्रा उपाध्यक्ष  एवं कोषाध्यक्ष अतुल पांडे, सह सचिव गौरव शुक्ल ने अतिथियों का स्वागत किया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज का कैलेंडर एवं लेखिका गायत्री बाजपेयी शुक्ल की किताब परवरिश का विमोचन अतिथियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत तिवारी एवं रितेश अवस्थी ने किया।    इस अवसर पर बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button