चुनावी मोड में आईं BSP: मायावती ने बनाया यूपी फतह का प्लान, गुरुवार को बुलाई अहम बैठक
लखनऊ
2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है, लेकिन अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि 5 जनवरी के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। इस बीच सत्ताधारी पार्टी बीजेपी से लेकर समाजवादी पार्टी तक चुनावी अभियान में जुट गई हैं। लेकिन बहुजन समाज पार्टी अभी तक चुनावी मोड़ में दिखाई नहीं दी है। हालांकि, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अपने सियासी पत्ते खोलने का मन बना लिया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी चुनाव के लिए कब से प्रचार अभियानों में जुटेंगी और कब से ताबड़तोड़ रैलियां करेंगी, इस पर से कल यानी गुरुवार (23 दिसंबर) को पर्दा उठ जाएगा। दरअसल, मायावती ने 23 दिसंबर को पार्टी मुख्यालय पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक विधानसभा चुनाव को लेकर काफी अहम मानी जा रही है। इसमें प्रदेश के सभी मुख्य सेक्टर प्रभारियों के साथ प्रदेश के 75 जिलों के जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि मायावती इसी दिन विधानसभा चुनाव की रणनीति का खुलासा करेंगी कि वह चुनाव प्रचार के लिए कब से निकलेंगी
रिपोर्ट्स की मानें तो 23 दिसंबर को बुलाई गई बैठक में बीएसपी सुप्रीम मायावती सेक्टर प्रभारियों और जिलाध्यक्षों से फीडबैक लेकर जमीनी हकीकत का पता लगाएंगी। यानी ग्राउंड लेवल पर बसपा की क्या स्थिति है और उसे यूपी फतह करने के लिए क्या-क्या करने की जरूरत है। इसके आधार पर मायावती यूपी चुनाव में फतह के लिए आगे की रणनीति तय करेंगी। फिलहाल, मायावती लखनऊ में रहकर ही यूपी की सियासत पर नजर रखी हुई हैं। हालांकि इस बैठक के बाद यह देखना होगा कि वह पूर्वांचल से चुनावी अभियान की शुरुआत करती हैं या पश्चिमी यूपी को चुनती हैं।