प्रबंधन प्रश्नोत्तरी में बीएसपी दोनों वर्गो मे उप विजेता
भिलाई
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की दो टीमें एआईएमए (आॅल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन) प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की राष्ट्रीय प्रबंधन प्रश्नोत्तरी और महिला प्रश्नोत्तरी दोनों श्रेणियों में राष्ट्रीय उपविजेता बनी। यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आॅनलाइन आयोजित किया गया था। 22वें राष्ट्रीय प्रबंधन क्विज कॉम्पीटिशन में आशीष अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबंधक (टी एंड डी) और विकास पिपरानी, वरिष्ठ प्रबंधक (एसपी-3) उपविजेता और महिला प्रश्नोत्तरी वर्ग में सुश्री शालिनी चैरसिया, सहायक प्रबंधक (कार्मिक) और सुश्री सुष्मिता पटला, सहायक प्रबंधक (कार्मिक) एआईएमए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उपविजेता रही।
एआईएमए (आॅल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन) ने 22वीं राष्ट्रीय प्रबंधन प्रश्नोत्तरी पूरी की, जो अखिल भारतीय स्तर पर आॅनलाइन आयोजित की गई थी। इसमें 200 से अधिक टीमों ने प्रबंधन, मानव संसाधन, विपणन, महिला और शिक्षाविदों जैसी श्रेणियों में भाग लिया था। सेल (बोकारो स्टील प्लांट) की टीम जिसमें आनंद राज और एस.डब्ल्यू किस्पोट्टा शामिल थे, राष्ट्रीय चैंपियन चुने गये। इन टीमों का श्रेष्ठ प्रदर्शन प्रतिस्पर्धात्मकता और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में योगदान देता है।