राज्य
14 प्रतिशत महंगाई भत्ते के लिए 11 से हड़ताल पर जाएंगे छग शिक्षक कांग्रेस
जगदलपुर
छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के कर्मचारियों व पेंशनरों को लंबित 14 प्रतिशत महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर 11 से 13 अप्रैल तक प्रदेशव्यापी हड़ताल करेंगे। प्रांतीय पदाधिकारी सतपाल शर्मा ने बताया कि शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन में जाएंगे। इसे लेकर प्रांतीय बैठक भी हुई, जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए संगठन में पेंशनर प्रकोष्ठ का गठन किए जाने की जानकारी भी दी गई है।