ग्राम पंचायत रिसगांव, करही और खल्लारी की मतगणना 21 को ब्लॉक मुख्यालय में की जाएगी
धमतरी
त्रि-स्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन-2021-22 के तहत जिले में आगामी 20 जनवरी को सरपंच, पंच और जनपद सदस्य के रिक्त पदों पर मतदान किया जाएगा तथा उसके तुरंत बाद मतदान केन्द्रों में ही मतगणना की जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 24 के अंतर्गत आने वाले नगरी की तीन ग्राम पंचायतें खल्लारी, रिसगांव और करही को नक्सल मामले में संवेदनशील क्षेत्र में रूप में चिन्हांकित किया गया है। तत्संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.एल्मा ने अतिसंवेदनशील क्षेत्र के तौर पर चिन्हांकित होने के कारण मतों की गिनती 21 जनवरी को ब्लॉक मुख्यालय नगरी में कराने के निर्देश तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफिसर पंचायत निर्वाचन नगरी को दिए हैं।
प्राप्त प्रस्ताव में पुलिस अधीक्षक, धमतरी से प्राप्त अभिमत अनुसार विकासखण्ड नगरी के जनपद क्षेत्र क्रमांक 24 ग्राम पंचायत खल्लारी, रिसगांव एवं करही के छह मतदान केन्द्रों में 20 जनवरी को होने वाले मतदान के मतों की गिनती ब्लॉक मुख्यालय नगरी में 21 जनवरी को नियमानुसार कराने कहा गया है। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि मतगणना के संबंध में रिटर्निंग आॅफिसर की पुस्तिका में उल्लेखित नियमानुसार खण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना के संबंध में नियत स्थान, तारीख और समय की सूचना प्रत्येक अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन अभिकर्ता को मतगणना के लिए निर्धारित तिथि से कम से कम एक दिन पूर्व लिखित में दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।