निर्धारित दर पर किया जा रहा है यूरिया का वितरण

रायपुर
कृषकों को सुगमतापूर्वक रासायनिक उर्वरक मिल सके इसलिये कृषि विभाग जिला रायपुर द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। संचालक कृषि एवं कलेक्टर रायपुर से प्राप्त निर्देश के परिपालन में यूरिया के काला बाजारी को रोकने एवं खाद की कमी न हो इस उद्देश्य से रायपुर जिले के धरसीवा विकासखंड में दिव्या कृषि केन्द्र, सर्वज्ञ कृषि केन्द्र, वर्मा कृषि केन्द्र में उर्वरक निरीक्षक स्वयं उपस्थिति होकर यूरिया का उचित दाम पर वितरण कराया गया।
इसी प्रकार तिल्दा विकासखंड के अराध्या कृषि केन्द्र एवं आरंग विकासखंड के किसान बीज भंडार व जिले के उर्वरक निरीक्षक द्वारा अन्य कृषि केन्द्रो में भीं यूरिया वितरण का निरीक्षण किया गया एवं पाया गया कि यूरिया का वितरण सही दाम पर किया जा रहा है। भाठागांव दतरेंगा में कृषक बहुउद्देश्यी सहकारी समिति एवं नवीन बीज सहकारी समिति में लगातार यूरिया का वितरण जारी है। आज डब्लू.जी.सी.आर. कापा रैक पाइन्ट में 2600 मि.टन यूरिया का रैक लगने कि जानकारी प्राप्त होते ही उप संचालक कृषि एवं जिला विपणन अधिकारी द्वारा तत्काल जाकर निरीक्षण किया गया । रैक पाइन्ट से 2600 मि.टन यूरिया निकटतम 7 जिलों को प्राप्त होगी।