यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाएं- पटेल

भोपाल
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विश्वविद्यालयों का आह्वान करते हुए कहा कि वे विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों का बेहतर ढंग से सामना करने में सक्षम बनाने के लिए कार्य करें। पटेल ने यहां अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय, विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ ही इसके योग्य बनाएं कि वे जीवन में आने वालीं चुनौतियां का बेहतर ढंग से सामना कर सकें। इसके अलावा वद्यिार्थियों में यह कौशल भी विकसित करना चाहिए कि वे नौकरी करने वाले नहीं , बल्कि नौकरी (रोजगार) देने वाले बनें।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे अनुसूचित क्षेत्रों, ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के निवासियों, कमजोर और वंचित वर्गों का मत्रि और गाइड के रूप में सहयोग करें। उन्हें विकास के कार्यक्रम और योजनाएं, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि के लाभ दिलाने में भी सहयोग करें। राज्यपाल ने कहा कि देश और प्रदेश आत्मनर्भिर बनने संबंधी कार्यक्रमों पर जोर दे रहे हैं। इसलिए विद्यार्थियों में भी स्वाबलंबन की भावना और कौशल विकसित होना चाहिए। वे नौकरी करने की बजाए नौकरी देने की स्थिति भी हासिल करें। कार्यक्रम को भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी संबोधित किया। राज्यपाल ने कार्यक्रम की शुरूअता में विश्वविद्यालय परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया।