छत्तीसगढ़ मॉडल और इसका मेरे जीवन में प्रभाव विषय पर निबंध स्पर्धा, प्रतिभागी हुए सम्मानित
रायपुर
नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी के अध्यक्ष सौरभ कुमार के निर्देश पर आयोजित हुई निबंध प्रतिभागियों के प्रतिभागियों का सम्मान समारोह आज सेंट्रल लाईब्रेरी में आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ मॉडल और इसका मेरे जीवन में प्रभाव विषय पर आयोजित हुई इस स्पर्धा में नालंदा लाईब्रेरी एवं सेंट्रल लाईब्रेरी के 119 छात्रों ने हिस्सा लिया था। जिसमें नरेश मैंनानी को प्रथम स्थान, संजय को द्वितीय स्थान, लक्ष्मी निर्मलकर को तृतीय स्थान, विश्वजीत कर्मकार को चतुर्थ स्थान एवं तनिषा यादव को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ।
प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से उनके जीवन में पड?े वाले सकारात्मक प्रभाव के सम्बन्ध में निबन्ध लिखा इस दौरान आयोजित सम्मान समारोह में जिला रोजगार अधिकारी केदार पटेल, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक आशीष मिश्रा, लोक शिक्षण समिति के सहायक परियोजना अधिकारी चुन्नी लाल शर्मा, पाथ एकेडमी के संचालक हामिद खान, योगिता हुड्डा, नालंदा परिसर की लाईब्रेरियन डॉ. मंजुला जैन, सेंट्रल लाइब्रेरी की लाईब्रेरियन माधुरी खलको विशेष रूप से सम्मिलित हुईं।
निबंध स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पाथ एकेडमी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा संबंधित पुस्तक की प्रतियां भी नि:शुल्क भेंट की गईं। साथ ही प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3100, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2100, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1100 रुपए की प्रोत्साहन राशि भी एकेडमी द्वारा प्रदान की गई। वहीं चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 551-551 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर सिविल सेवा में चयनित लाईब्रेरी के पूर्व छात्र आभाष सिंह ठाकुर एवं रामलखन चौहान भी शामिल होकर निबंध लेखन के टिप्स दिए।