हर दृश्य मुन्ना भाई MBBS फिल्म की तरह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल बोले- इवेंट मैनेजमेंट कर CM भूपेश वाहवाही लूट रहे
रायपुर
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के 90 विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर भाजपा-कांग्रेस सियासी बयानबाजी चरम पर है। कांग्रेस जहां इसे बड़ी उपलब्धि बता रही है तो वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस पर निशाना साधा है। कौशिक ने एक के बाद एक दो ट्वीट कर कहा कि सीएम भूपेश बघेल पूरे प्रदेश में जिस तरह से यात्रा कर रहे हैं, उनका हर दृश्य मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म की तरह है। मुख्यमंत्री केवल इवेंट मैनेजमेंट कर वाहवाही लूट रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हर दृश्य मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म की तरह है। जब प्रदेश में गर्मी की छुट्टी घोषित की गई है, तब बच्चे स्कूल कैसे जा रहे हैं? सारा चीज जब प्रशासन को पता है, जिसकी तैयारी आगे ही कर ली जाती है। जहां-जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जा रहे हैं, वहां की तस्वीर कुछ और ही है। केवल इवेंट मैनेजमेंट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वाहवाही लूट रहे हैं।