राजधानी लखनऊ में किसान की हत्या, पीठ और सिर पर बदमाशों ने तबाड़तोड़ दगी गोलियां

लखनऊ
लखनऊ के माल में शनिवार भोर खेत में पानी लगाने गए किसान राकेश उर्फ टिकेश (36) की गोली मार कर हत्या कर दी गई। उसका शव आम की बाग में पड़ा मिला। तड़के फायरिंग होने की आवाज सुन कर ट्यूबवेल ऑपरेटर भाग कर मौके पर पहुंचा। तो उसे कुछ लोग भागते नजर आए। वहीं, राकेश का शव बाग में पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर दो जगह गोलियों के निशान थे। ट्यूबवेल ऑपरेटर ने ही पुलिस को फोन कर वारदात की सूचना दी थी।
एसओ माल रविंद्र कुमार के मुताबिक वारदात सुबह पांच बजे करीब हुई। जब राकेश खेत की तरफ गया था। पानी लगाने के दौरान ही कुछ लोग वहां आ धमके। जिन्होंने राकेश को ललकारा। जान बचाने के लिए राकेश खेत से बाहर भाग निकला। इस पर बदमाशों ने पीछा करते हुए उस पर फायरिंग कर दी। एक गोली किसान की पीठ और दूसरी सिर में लगने से वह लहूलुहान होकर बाग में ही गिर पड़ा। इसके बाद बदमाश भाग निकले। घटना स्थल के पास में ही ट्यूबवेल है। जहां मौजूद ऑपरेटर ने गोली चलने की आवाज सुनी थी। वह दौड़ कर बाग में पहुंचा था। जहां राकेश खून से लथपथ पड़ा था। ऑपरेटर ने ही वारदात की सूचना पुलिस को दी थी। एसओ माल के अनुसार राकेश के खिलाफ भी लूट और चोरी के कई मुकदमे बीकेटी और मड़ियांव में दर्ज हैं। इसके साथ ही किसान का कई लोगों से विवाद है। ऐसे में अंदेशा है कि पुरानी रंजिश में ही वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल राकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए उसकी पत्नी सुमन को सूचना दी गई है। वहीं, मामले की जांच पुलिस कर रही है।