राज्य

207 ब्राउन शुगर व 223 नशीली टेबलेट के साथ चार गिरफ्तार

दुर्ग
बाइक में घूम-घूम कर ब्राउन शुगर व नशीली टेबलेट बेचने वाले चार युवकों को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं, इनके पास से पुलिस ने 207 पुडि?ा ब्राउन शुगर व खुर्सागर से 223 नग नशीली टेबलेट को जप्त किया।  

मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट दुर्ग, थाना मोहन नगर व खुसीर्पार की संयुक्त टीम ने मोटर सायकिल में घूम-घूमकर ब्राउन शुगर बेच रहे शिवणारा दुर्ग निवासी बबलू यादव व लक्की महार को कुंदरापारा ग्रीन चैक के पास घेरेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने 207 पुडि?ा ब्राउन शुगर को जप्त किया। इसी प्रकार खुसीर्पार क्षेत्र में राकेश सिंह से 120 नग नेद्राजेपान नशीली टेबलेट और प्रकाश भगत के पास से 103 नग नेट्राजेपाम नशीली टेबलेट और बाइक जब्त किया। फिलहाल पुलिस चारों युवकों से पूछताछ कर रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button