गोंडा : आर्थिक तंगी की वजह से युवक ने दी जान
गोंडा
गोंडा शहर के विष्णुपुरी कॉलोनी के एक मकान में किराए पर रहे युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी। युवक के परिजनों ने बताया कि वह एक बैंक की रिकवरी एजेंसी से जुड़ा था। पुलिस ने बताया कि युवक के कमरे से एक डायरी मिली है। इसमें हिसाब किताब के अलावा एक पन्ने पर सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें युवक ने आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या करने की बात लिखी है। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उधर, इकलौते बेटे की मौत के बाद मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना शुक्रवार देर शाम की है। परिजनों के अनुसार, मकान मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से उतारकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां देखते ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रखवा दिया। शनिवार को बस्ती से आए युवक के पिता प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनका 28 वर्षीय बेटा अंकित श्रीवास्तव कुछ महीनों से बैंक लोन रिकवरी का काम कर रहा था।
उन्होंने बताया कि अंकित पिछले छह महीने से उनके साथ नहीं रह रहा था। वह विष्णुपुरी कालोनी में किराए पर रह रहा था। प्रमोद कुमार ने बताया कि अंकित से उनकी अक्सर बातचीत होती थी। वह किसी प्रकार के तनाव में था, इसका उसने जिक्र नहीं किया था। वहीं जवान बैटे की मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। नगर कोतवाली को एसएसआई अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि उसके कमरे में एक डायरी मिली है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।