यूपी में खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, समूह ‘ग’ की नौकरियों में मिलेगा 2% आरक्षण, सीधे बन सकेंगे डिप्टी एसपी

लखनऊ
योगी सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के खिलाड़ियों के हित में तीन बड़े फैसले किए हैं। पहला- समूह ग के पदों पर भर्ती में खिलाड़ियों को दो फीसदी आरक्षण मिलेगा। दूसरा- समूह ‘ख’,‘ग’ व ‘घ’ के पदों पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा। तीसरा- सरकार खेलों में पदक पाने वालों को बीएसए, डिप्टी एसपी जैसे पदों पर सीधे नियुक्ति दे सकेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन यह फैसला किया।
आरक्षण देने के लिए यूपी सरकारी विभाग (उत्कृष्ट खिलाड़ियों की समूह ग के पदों पर सीधी भर्ती) नियमावली-2022 को मंजूरी दी गई है। अभी तक खिलाड़ियों के लिए आरक्षण नहीं था। ओलंपिक, विश्वकप, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियाई खेल,एशियाई पैरा खेल, कामनवेल्थ खेल, एशियाई चैंपियनशिप, दक्षिण एशियाई खेल, युवा ओलंपिक खेल, कामन वेल्थ युवा खेल, राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेलों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के पात्र होंगे।
खिलाड़ी सीधे बन सकेंगे डिप्टी एसपी
योगी सरकार ने इसके साथ ही खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़यिों को अधिकारी स्तर के पदों पर सीधी नियुक्ति देने का फैसला किया है। इसके लिए लोक सेवा आयोग (कृत्यों का परिसीमन) (इक्कीसवां संशोधन) विनियम-2021 को मंजूरी दी है। इसके आधार पर लोक सेवा आयोग की परिधि में आने वाले बीडीओ, बीएसए, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक, डिप्टी एसपी, डीपीआरओ, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास अधिकारी, यात्री मालकर अधिकारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी व नायब तहसीलदार के पदों पर सीधी नियुक्ति दी जा सकेगी।