राज्य

धरमपुरा में 16 करोड़ 56 लाख की लागत से 4 बडे खेलों के लिए मैदान हो रहे हैं तैयार

दंतेवाड़ा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज धरमपुरा के 27 एकड़ में निमार्णाधीन अत्याधुनिक खेल परिसर का निरीक्षण किया। यहां पर 16 करोड़ 56 लाख की लागत से 4 बडे खेलों के लिए मैदान तैयार हो रहे हैं।

जैसे कि मालूम हो अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो रहा है निर्माण,खिलाडि?ों के लिए आधुनिक सुविधाओं से हो रहा है सुसज्जित ,400 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक के निर्माण में अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर विश्व के सबसे एडवांस मैटेरियल का हो रहा है उपयोग,टे्रक एंड फील्ड के सभी स्पधार्ओं का हो सकेगा आयोजन,पहली बार मेन ट्रेक के साथ 200 मीटर के वार्मअप सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक का निर्माण। ऐसी सुविधा छत्तीसगढ़ में सिर्फ बस्तर में उपलब्ध है। यहां एथलेटिक्स, तीरंदाजी, वालीबाल, हैंडबाल, खोखो, कबड्डी के लिए इंडोर स्पोर्ट हॉल का निर्माण हो रहा है। एक खेल मैदान के साथ लांग जंप, हाई जंप के लिए भी है स्थान..7 करोड़ 46 लाख की लागत से 400 मीटर के 8 लेन एथलेटिक्स ट्रेक का निर्माण .4 करोड़ 72 लाख की लागत से 200 मीटर के 6 लेन प्रेक्टिस ऐथलेटिक्स ट्रेक तथा तीरंदाजी सह ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण .4करोड़ 38 लाख की लागत से मल्टीपरपज इंडोर स्पोर्ट्स हॉल का निर्माण .पैवेलियन में एक साथ बैठ सकेंगे 1550 दर्शक तथा 340 चार पहिया पार्किंग के लिए है जगह। इसके तैयार होने के बाद खेल क्षितिज पर छत्तीसगढ एक और नया आयाम तय करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button