राज्य

24 घंटे में पटना में 253 प्रतिशत बढ़े संक्रमित, पटना में 565 नये केस

पटना
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या में ढाई गुनी से अधिक वृद्धि हुई है. राज्य में सोमवार को संक्रमितों की संख्या 344 थी, जो मंगलवार को 160% बढ़कर 893 तक पहुंच गयी. इधर एक बार फिर पटना जिले में सर्वाधिक संक्रमित पाये गये. पटना में सोमवार को 160 नये संक्रमित पाये गये थे, जिनकी संख्या मंगलवार को 253% बढ़कर 565 हो गयी. 27 और डॉक्टर भी संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें एम्स के 11, पीएमसीएच के 12 और आइजीआइएमएस के चार डॉक्टर शामिल हैं. पटना एयरपोर्ट पर जांच करने वाले तीन स्वास्थ्यकर्मियों समेत 10 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. उधर, भोजपुर जिले के बिहिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रहनेवाले 14 विद्यार्थी संक्रमित मिले हैं.

कोरोना का संक्रमण राज्य के 36 जिलों में पहुंच गया है. गोपालगंज और शेखपुरा जिले में नये संक्रमित नहीं पाये गये. हालांकि इस दौरान 56 संक्रमित स्वस्थ हुए. गया में 99 नये संक्रमित पाये गये हैं. मुजफ्फरपुर में 47, मुंगेर में 14, दरभंगा में 12, जमुई में 11, समस्तीपुर व वैशाली में 10-10, जहानाबाद में आठ, भोजपुर, नालंदा व लखीसराय में सात-सात, बेगूसराय, मधेपुरा, सुपौल, पश्चिम चंपारण व भागलपुर में छह-छह, कैमूर, किशनगंज, सीवान व औरंगाबाद में पांच-पांच, पूर्वी चंपारण, नवादा, रोहतास व शिवहर में चार-चार, कटिहार, सहरसा, सारण व सीतामढ़ी में तीन-तीन, खगड़िया, मधुबनी व पूर्णिया में दो-दो और अररिया, अरवल, बांका व बक्सर में एक-एक नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों के आठ लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये. उन्होंने अपने आपको घर में आइसोलेट कर लिया. यह जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों से आरटीपीसीआर टेस्ट करा लेने का आग्रह किया है.

राज्य में एक्टिव मरीज अब 2222 हो गये हैं. इनमें सिर्फ 74 (3.33%) अस्पतालों में भर्ती हैं. शेष 2148 होम आइसोलेशन में हैं. पटना में अब 1250 एक्टिव मरीज हैं. इनमें 61 एनएमसीएच, पीएमीसएच, आइजीआइमएस और एम्स में भर्ती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Unde este eroarea din imagine: doar Doar persoanele cu Puzzle nebun pentru bărbați Doar un "geniu al puzzle-ului" ar putea ghici unde se Numai 2% dintre oamenii deosebit Puzzle cu