राज्य

राजधानी रायपुर में किशोरों को लगा शत-प्रतिशत कोरोना का पहला टीका

रायपुर
 राजधानी समेत जिले के 192 स्कूलों में 15 से 18 आयु वर्ग के पात्र बच्चों को टीका लग गया है। इससे इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि युवाओं में टीकाकरण को लेकर कितना उत्साह है। रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने बताया कि प्रथम डोज का टीकाकरण कार्य शत-प्रतिशत हो चुका है।

पिछले तीन जनवरी को इस महाअभियान की शुरुआत की गई थी। बता दें कि रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार ने विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर इन किशोर बच्चों की हौसला अफजाई की थी। स्कूल के बच्चों ने भी टीकाकरण के प्रति भारी उत्साह दिखाया था और लाइन में लगकर अपना टीका करवाया था। शिक्षक-शिक्षिकाओं की भी इसमें अहम भूमिका रही है। वहीं स्कूल नहीं आने वाले किशोरों को भी टीका लगाया जाएगा।

यहां इतने स्कूलों में टीकाकरण

रायपुर जिले के जिन स्कूलों में टीकाकरण कार्य शत-प्रतिशत संपन्ना हुआ है उसमें आरंग विकासखंड के 33 स्कूल, धरसीवां विकासखंड के 13 स्कूल ,नगर निगम बिरगांव के 5 स्कूल औनर नगर पालिक निगम रायपुर के 141 स्कूल शामिल हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पालकों सहित सभी संबंधितों को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि यह कार्य जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता में से एक है। टीकाकरण बिल्कुल ही सुरक्षित है। गौरतलब है कि रायपुर में 52 नए केंद्र बनाए गए हैं। रायपुर में एक लाख 45 हजार 543 किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य है जो कि अधिकारियों की सक्रियता से पूरा होने की कगार पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button